रायपुर पुलिस
दिनांक 22.10.25
लूट का विरोध करने पर जानलेवा हमला करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
👉चौकी सिलतरा क्षेत्रांतर्गत स्थित वंदना ग्लोबल कंपनी के सामने दिये थे घटना को अंजाम।
👉आरोपी ताराचंद बांधे पूर्व में नारकोटिक एक्ट के प्रकरण में रह चुका है जेल निरूद्ध।
👉आरोपियों के कब्जे से लूट का मोबाईल फोन किया गया है जप्त।
👉 घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन तथा 01 चाकू भी किया गया है जप्त।
👉आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 514/25 धारा 309(4), 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध किया गया है पंजीबद्ध।
👉एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, थाना उरला तथा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
विवरण – प्रार्थी प्रमोद कुमार साहू ने चौकी सिलतरा थाना धरसींवा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह श्री नाकोडा टीएमटी कंपनी सिलतरा में काम करता है जहां उसका साथी सुरित श्रीवास भी उसी कंपनी में काम करता है। दिनांक 20.10.2025 को प्रार्थी तथा उसका साथी ग्लोबल कंपनी के सामने स्थित मिश्रा होटल में शाम को बैठे थे इसी दौरान पैसा देने की बात पर होटल वाले से विवाद हुआ कुछ देर पश्चात विवाद सुलझ गया। कुछ देर पश्चात् प्रार्थी द्वारा अपने साथी को वहां से जाने कह दिया तथा स्वयं पैदल ही नकोडा कंपनी की ओर जाने लगा जैसे ही वह करीबन शाम 7.00 बजे से 07.15 के मध्य वंदना ग्लोबल कपंनी के दूसरे गेट के सामने पहुंचा था की एक दोपहिया वाहन में सवार दो अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के पास आये तथा प्रार्थी के पैन्ट की जेब में हाथ डालकर उसमे रखा मोबाईल फोन तथा नगदी रकम को लूट लिये। प्रार्थी द्वारा विरोध करने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के साथ हाथ मुक्का से मारपीट करने लगे जिसे देखकर प्रार्थी का साथी बीच बचाव में आया तो उनके द्वारा अपने पास रखे चाकू से प्रार्थी के साथी की हत्या करने के नियत से उसपर चाकू से वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना धरसींवा में अपराध क्रमांक 514/25 धारा 309(4), 109, 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
घटना को उमनि एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा चौकी प्रभारी सिलतरा को अज्ञात ओरापी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा चौकी सिलतरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ-साथ प्रार्थी तथा उसके साथी से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करते हुए प्रकरण मंें मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। साथ ही टीम के सदस्यों द्वारा घटना में प्रयुकत दोपहिया वाहन की जानकारी एकत्रित कर अज्ञात आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त आरोपी ताराचंद बांधे तथा नरेन्द्र दांडेकर निवासी रायपुर की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया।
जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करन उनके *कब्जे से लूट का मोबाईल फोन तथा घटना में प्रयुक्त 01 नग दोपहिया वाहन क्रमांक सीजी/04/एमटी/7820 तथा 01 नग चाकू जप्त* कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी-
01. ताराचंद बांधे पिता माधो बांधे उम्र 24 साल पता शाकरा भाटागांव सिलतरा चौकी थाना धरसींवा रायपुर।
02. नरेंद्र दांडेकर उर्फ पीलू पिता मथरेश दांडेकर उम्र 19 पता सुकवारी बाजार सतनामी मोहल्ला ज्ञान दास बघेल किराना स्टोर के पास बिरगांव थाना उरला रायपुर।
*कार्यवाही में निरीक्षक रोहित मालेेकर थाना प्रभारी उरला, निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट, चौकी प्रभारी सिलतरा उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह कंवर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से उनि सतीश कुमार पुरिया, प्र.आर. कुलदीप द्विवेदी, आर. वीरेन्द्र बहादुर सिंह, संदीप सिंह, तथा थाना उरला से आर. दीपक सिंह, नरेश प्रधान, सत्येन्द्र प्रधान तथा चौकी सिलतरा से asi गिरधर द्विवेदी, प्रधान आरक्षक कामता सिंह और आर. सुनील शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।*