अवैध रूप से खरनाक हथियार तलवार एक्टिवा में छिपाकर ले जाते आदतन बदमाश सन्नी साहू गिरफतार।

Spread the love

थाना उरला दिनांक 01.08.2025 अवैध रूप से खरनाक हथियार तलवार एक्टिवा में छिपाकर ले जाते आदतन बदमाश सन्नी साहू गिरफतार।

पूर्व में हत्या के प्रयास में जा चुका है जेल।

थाना उरला में अपराध क्र 190/2025 धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज ।विवरणः- आज दिनांक 01.08.2025 को मुखबिर से सुचना मिली की शमसान घाट सरोरा में एक व्यक्ति अपने एक्टीवा वाहन में अवैध हथियार रखा है। जिससे आम जनता भयभीत है सहायक उप निरीक्षक महेश्वर भगत हमराह आर 2165 नरेश प्रधान, आर 590 शिव प्रसाद चंद्रा को सुचना पर रवाना किया गया जो कि एक अज्ञात व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया व्यक्ति द्वारा अपने मोटर सायकल में खडा था आरोपी के मोटर सायकल एक्टीवा को चेक करने पर एक लोहे का धारदार खतरनाक तलवार रखे मिला आरोपी सन्नी साहू उर्फ माया पिता राकेश साहू उम्र 26 साल साकिन ठाकुर देव चैक सरोरा थाना उरला जिला रायपुर के विरूद्व थाना उरला में अपराध क्र 190/2025 धारा 25 आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। नाम आरोपी सन्नी साहू उर्फ माया पिता राकेश साहू उम्र 26 साल साकिन ठाकुर देव चैक सरोरा थाना उरला जिला रायपुर जप्त सम्पत्ति एक लोहे का धारदार खतरनाक तलवार

Leave a Comment