थाना उरला-

Spread the love

आरोपी सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या !

थाना उरला-

बात करते है रायपुर राजधानी के उरला क्षेत्र की :~ आरोपी सनकी पुत्र द्वारा कुत्ता ख़रीदने पैसा नहीं देने पर हथौड़ी से वार कर अपनी माँ का किया हत्या !
और
पत्नी को किया घायल ।

घायल अवस्था में माँ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई !
और उनकी पत्नी घायल है, जो कि
बातचीत कर रही है। इलाज जारी है

आरोपी पुत्र सनकी प्रवृति का है ,
कुत्ता ख़रीदने के लिए अपनी माँ से दो सॉ रुपए माँग रहा था, नहीं देने पर विवाद हुआ है। और पास में पड़े हथौडा से मां को मारा ,आरोपी के पंद्रह वर्षीय बच्चे ने छुड़ाया और आस पास के लोगों को बताया , लोगों के आते तक
घटना के बाद आरोपी फ़रार हो गया ।

आरोपी-प्रदीप देवांगन पिता जगन्नाथ देवांगन उम्र 45 साल पता नागेश्वर नगर, थाना उरला
@ई रिक्शा चलाता है,घटना के बाद से फरार है।
पता तलाश कर रहे हैं !

मृतिका-( आरोपी की मां ) गणेशी देवांगन उम्र- 70 वर्ष
घायल आरोपी की पत्नी -रामेश्वरी देवांगन-35 वर्ष

दो लड़का और एक लड़की है। आरोपी आज 12.30.को गिरफ्तार कर लिया गया है!

Leave a Comment