अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, जागरूकता, उपभोक्ता गौरव पुरस्कार विषय के संबंध में श्री संदीप शर्मा जी, अध्यक्ष, खाद्य आयोग छत्तीसगढ़ शासन से भेट किए। संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेष चौधरी, जिलाध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा, प्रदेश सचिव श्री राजेंद्र वर्मा एवं जिला सचिव श्री अभिषेक शर्मा भी साथ रहे। प्रदेश में खाद्य एवं पेय पदार्थों दूध दही पनीर खोवा एवं मिठाइयों में मिलावट रोकने मोबाइल लैब वाहन सभी जिलों में उपलब्ध करवाने, अन्य राज्यों की तरह छत्तीसगढ़ में भी उपभोक्ता संगठन एवं व्यक्ति को उपभोक्ता जागरूकता के क्षेत्र में उपभोक्ता गौरव पुरस्कार प्रदान करने आग्रह किया, सरकारी राशन दुकान में कालाबाजारी, तौल में कम देने, आंगनबाड़ी केंद्रों में रेडी टू फूड में क्वांटिटी एवं क्वालिटी पर चर्चा किए एवं अन्य उपभोक्ता जागरूकता विषय, पीड़ित उपभोक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराए। इस पर अध्यक्ष महोदय ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं खाद्य मंत्री को पत्र लिख जल्द अवगत कराने कहा।
