राज्य स्तरीय प्रथम कोम्बैट कुस्ती का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायपुर बना चिंपियन !

Spread the love

राज्य स्तरीय प्रथम कोम्बैट कुस्ती का आयोजन दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायपुर बना चिंपियन

उद्योग भवन बिलासपुर में छत्तीसगढ़ कॉम्बैट संगठन एवं बिलासपुर जिला संगठन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में आयोजन करता बिलासपुर पेंड्रा रायगढ़ कोरबा गरियाबंद रायपुर दुर्ग आदि जिलों से लगभग 100 खिलाड़ियों नें अपना हुनर दिखाया आयोजक अध्यक्ष राकी साहू एवं सचिव सुश्री दीप्ती साहू तथा छत्तीसगढ़ कॉम्बैट संगठन के महासचिव चिंतामणि चक्रधारी व डी.डब्लू.पी.एस स्कूल के कोच के.हेमंत कुमार के नेतृत्व में यह आयोजन हुआ इसमें विभिन्न जिलों के निर्णायको ने प्रतियोगिता को संपन्न कराने में अपना योगदान दिया जिसमें छत्तीसगढ़ के टेक्निकल डायरेक्टर कमलेश यादव अंतर्राष्ट्रीय रेफरी राहुल डहरिया अर्चना राठौर एवं राज्य निर्णायक रितेश साहू देवेंद्र कुमार ढीमर आदि ने अपना योगदान दिया इस आयोजन में ओवरऑल चैंपियनशिप में प्रथम स्थान रायपुर जिला द्वितीय स्थान पेंड्रा जिला को एवं तृतीय स्थान रायगढ़ जिला को प्राप्त हुआ इस प्रतियोगिता में 10 साल से लेकर सीनियर खिलाड़ियों तक ने अपना जोर आजमाया कार्यक्रम की शुभारंभ दीप प्रज्वालित के साथ वीर हनुमान के जयकारा से हुवा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ छालीवुड स्टार श्री अखिलेश पांडे जी भारतीय जनता पार्टी की नेत्री श्रीमती किरण सिंह, सुनीता यादव सुमित्रा साहू उपस्थित रहे. सुबह से रात तक घमासान के पश्चात् अलग श्रेणीयों के विजेता चुनकर आए जिन्हे मैडल प्रसस्ती पत्र देने केलिए
ट्रैफिक एएसपी रामगोपाल करियारे जी निगम सभापति विनोद सोनी जी भाजपा नेत्री किरण सिंह जी एवं छालीवुड स्टार अखिलेश पांडे जी उपस्थित रहे विजेता टीम को ट्रॉफी भी प्रदान की गई.फेडरेशन के पदाधिकारियों ने अतिथियों का फूलो के गुलदस्ता देकर अभिवादन किया साथ ही सभी अतिथियों ने 10 वर्ष से सीनियर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने केलिए कई शिक्षाप्रर्द अनुभव साँझा किये
भाजपा नेत्री किरण सिंह ने कहा कुश्ती खेल में शामिल होने आए 10 वर्ष से भी कम उम्र के बच्चों की तारीफ करते हुए कहा की आजकल बच्चे खेल खुद करना छोड़ मोबाइल में लगे रहते है जिससे उनकी शारीरिक औऱ बौद्धिक विकास नहीं हो रहा है इस आयोजन के माध्यम से सभी पालको एवं बच्चो से अपील करती हु की मोबाइल से दुरी बनाए औऱ खेल खुद साथ पढ़ाई में अपना मन लगाए. पढ़ाई के साथ खेल खुद भी भी बहुत महत्त्व रखता है. इस आयोजन में शामिल होने आए किसी बच्चे

कार्यक्रम सम्पन्न हुवा उद्घाटन समारोह के अवसर पर शामिल हुई बिलासपुर नगर निगम के सभापति महोदय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा आज आपके इस खेल को देखकर मुझे अपने बचपन की याद आ गई मैं भी बचपन में यह कुश्ती का खेल खेला करता था ऐसे आशीर्वचन के साथ बच्चों को प्रमाण मेडल प्रदान कर नन्हे खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया गया, रायपुर कोच ट्विंकल सारथी व के हेमंत कुमार, रायगढ़ कोच राहुल एवं सैल गवेल मैम दुर्ग कोच कमलेश, गरियाबंद कोच रियाज खान बिलासपुर कोच सूरज नायक, आदि नें खिलाड़ियों को अच्छे प्रशिक्षण के साथ मैदान मे उतारे,सभी विजेता खिलाड़ी जून माह में होने वाले हैं द्वितीय राष्ट्रीय कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता गोरखपुर में भाग लेंगे, इस प्रतियोगिता में दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल रायपुर के अर्णव, मनराज,आयूषी, सौम्या, ट्विंकल,सृति,आयुष्यमान, अबभीसेक, प्रत्युष, कविस, पारूल, चंचल, सिजल, रुद्र, अनुराज, काव्या, सानवी, मनित, प्रिया, भव्य, दीवम ने हिस्सा लेकर विजेता बन स्कूल का नाम रोशन करने पर स्कूल प्रिंसपल विनोद पांडे ने भी बच्चो को समानित कर बच्चो का उत्साह बढ़ाया।

Leave a Comment