रायपुर : सड्डू महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्रीमती सावित्री भारत धीवर जी अपने वार्ड में सक्रिय हो कर वार्ड की मूलभूत सुविधा को देख कर बिजली खंभा में स्ट्रीट लाइट , नाली सफाई, पानी टेकर व्यस्था, बोर बंद को चालू कराया श्मशान घाट में सौंदर्य करण कराया और जगह जगह की हर समस्या को दूर कर रहे है सड्डू वासी का कहना है इस चार माह में बहुत सुंदर कार्य किया है और छत्तीसगढ़ सरकार के सुशासन तिहार में शिवम् सिटी सड्डू सड़क,नाली, पानी, की समस्या को प्रमुख रखा है श्रीमति सावित्री भारत धीवर हर समस्या को सामने खड़ा हो कर कराता है

