स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा रायपुर स्थित जे.आर.दानी. शासकीय कन्या उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय में आयोजित 25वीं राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के शिक्षा मंत्री श्री गजेंद्र यादव जी एवं राजस्व आपदा मंत्री श्री टंकराम वर्मा जी के साथ अपनी सहभागिता दी एवं प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उन्हें सम्मानित किया।पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी होनहार खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम,लगन और समर्पण से यह सफलता अर्जित की है। भविष्य में ये खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रौशन करें,यही कामना है। इस अवसर पर विधायक श्री सुनील सोनी जी,रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन अग्रवाल जी,कलेक्टर श्री गौरव सिंह जी एवं रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु भारतीय जी सहित विभागीय अधिकारियों एवं खिलाड़ियों की उपस्थिति रही।
