ऑपरेशन सिंदूर से पूरे देश में खुशी का माहौल |

Spread the love

*ऑपरेशन सिंदूर पूरे देश में खुशी का माहौल |
भारतीय सेना की सफलता के बाद देशभर में जश्न का माहौल देखा जा रहा है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद जगह जगह आतिशबाजी की जा रही है ।

इसी तरह रायपुर के सड्डू हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 4 के हनुमान मंदिर चौक में पटाखे फोड़ने के साथ लोग जश्न मनाते नज़र आए। यहाँ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित रमेश शुक्ला के नेतृत्व में अन्य रहवासियों बबलू सिंग शमशेर सिंह हरीश कपूर जिबेंन्द्र वर्मा एवम् समस्त सम्मानित कार्यकर्ता ने पटाखे फोड़कर भारतीय सेना के इस ऑपरेशन के लिए बधाइयाँ दी। इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ के नारे लगाये गए। इसी तरह शहर के अन्य क्षेत्रों में भी भारतीय सेना के शौर्य को नमन किया गया।
** दुर्ग में मॉक ड्रिल**
इससे पहले केंद्र सरकार के निर्देशानुसार भिलाई इस्पात संयंत्र में तीन स्थानों पर मॉक ड्रिल किया गया। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र में आज नेशनल डिज़ास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ), एसडीआरएफ, सीआईएसएफ एवं बीएसपी द्वारा संयुक्त रूप से संयंत्र के तीन स्थानों, मानव संसाधन विकास विभाग, रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल तथा ब्लास्ट फर्नेस-7 के सामने वेलफेयर बिल्डिंग में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल अभ्यास में युद्ध/हवाई हमले व दुर्घटना के दौरान बचाव कार्य से लेकर दुर्घटना पर काबू पाने जैसे कार्यों को मॉक ड्रिल के माध्यम से बखूबी अंजाम देते हुए योजनाबद्ध अभ्यास को पूरा किया गया। भिलाई टाउनशिप में शाम 7:30 बजे से 7:45 बजे तक आयोजित ब्लैकआउट कार्यक्रम भी पूरी तरह सफल रहा। सारा शहर धुप्प अंधेरे में डूबा रहा। इस दौरान नागरिकों ने सहयोग किया और निर्देशों का पालन करते हुए अपने घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में लाइटें बंद रखीं। अंधेरे में भी लोगों ने भारतीय सेना के जिंदाबाद के नारे लगाए।

Leave a Comment