लटुवा में हुआ एक दिवसीय जन जागरूकता उपभोक्ता अभियान शिविर का आयोजन !

Spread the love

*लटुवा में हुआ एक दिवसीय जन जागरूकता उपभोक्ता अभियान शिविर का आयोजन* बलौदा बाजार :~बलौदा बाजार के लटुवा ग्राम में एक दिवसीय अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन का शिविर जिसमे संगठन के राष्टीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत सर और प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा जी ने निम्न बाते उपभोक्ता जन जागरूकता के माध्यम से बाते बताई ,वह इस प्रकार है अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन एक ऐसा संगठन है जो उपभोक्ताओं यानी ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और जागरूकता फैलाने का कार्य करता है।यह संगठन उपभोक्ताओं के लिए क्या करती है:1. उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देनाजैसे कि सही दाम पर सामान मिले, गुणवत्ता सही हो, धोखा न हो, बिल मिले आदि।2. शिकायतों को सुलझाने में मददयदि किसी ग्राहक को किसी दुकान, कंपनी या सेवा से धोखा हुआ है तो उनकी शिकायत उचित मंच (जैसे उपभोक्ता फोरम) तक पहुंचाने में मदद करता है।3. सरकार और कंपनियों पर दबाव डालना |उपभोक्ताओं के खिलाफ नीतियों या धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार से बात करना।4. सेमिनार, बैठक और शिविर आयोजित करनागांव, शहर, स्कूल आदि में उपभोक्ता जागरूकता के लिए कार्यक्रम करना।5. कानूनी सहायताउपभोक्ता फोरम या कोर्ट में केस लड़ने में मदद देना।—उदाहरण:अगर किसी को बिना बिल के खराब सामान बेचा गया, तो यह संगठन ग्राहक की ओर से आवाज उठाता है और दुकानदार/कंपनी से समाधान करवाने की कोशिश करता है।कार्यक्रम की शुरुआत पूजन से……स्वागत समारोह……*मुख्य अतिथि* चितरंजन कुमार पर्वत राष्ट्रीय महासचिव अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन *अध्यक्षता* नरेश गनशानी अध्यक्ष (प्रेस क्लब बलौदा बाजार ) *विशेष अतिथि* खुलेश वर्मा प्रदेश अध्यक्ष ,सदस्य रेल्वे सलाहकार समिति रायपुर राघुवेंद्र सिंह मुख्य अतिथि का उद्बोधन……अध्यक्ष का उद्बोधन…..मिथलेश वर्मा के आग्रह पर राघवेन्द्र सिंह द्वारा अतिथियों का आभार……कार्यक्रम में उपस्थित….दुर्गेश वर्मा जिला अध्यक्ष रायपुर, दिलीप शर्मा जिला अध्यक्ष राजनांदगांव, (महिला)मंजू जायसवाल महासचिव रायपुर, मोहित मरकाम सहसचिव, ललिता नायक उपाध्यक्ष, (महिला) ओमनारायण साहू उपाध्यक्ष, लक्षण कनौजे, मार्कण्डेय कनौजे, चन्दन नायक, करुणा वर्मा, सावित्री वर्मा, अखिलेश कनौजे, नंदकिशोर वर्मा, दुष्यंत कनौजे, नेपाल नायक, प्रमोद यादव, संगीता वर्मा, ईश्वर कनौजे, कार्तिक श्रीवास, गोविंद विश्वकर्मा, सोनाराम मरावी, सोनू वर्मा, अनुज वर्मा,मिथलेश वर्मा जिला अध्यक्ष बलौदाबाजार सहित.. अन्य लोग मौजूद रहे|

Leave a Comment