रायपुर पुलिस
दिनांक 26.09.2025
थाना खम्हारडीह क्षेत्र से दोपहिया वाहन चोरी करने वाला आरोपी ओमनारायण साहू गिरफ्तार
एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
विवरण – प्रार्थी हरिश महिपाल ने थाना खम्हारडीह में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह दिनांक 07.06.25 को अपनी मोटर सायकल बजाज केटीएम 200 डयूक क्रमांक- सी जी/04/पी जे/2447 को सेक्टर-02 अवंति विहार खम्हारडीह स्थित अपने घर के बाहर रात में खड़ी किया था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया, कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 125/25 धारा 303(2)बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खम्हारडीह पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में सड्डू विधानसभा रायपुर निवासी ओमनारायण साहू को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा वाहन चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया।
जिस पर आरोपी ओमनारायण साहू को गिरफ्तार के उसके कब्जे से *चोरी की मोटर सायकल बजाज केटीएम 200 डयूक क्रमांक सी जी/04/पी जे/2447 कीमती लगभग 1,50,000/- रूपये जप्त* कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी – ओमनारायण साहू पिता बिनेश्वर साहू उम्र 20 साल निवासी बंजरपारा उमिया पेपर मील के पास सड्डू थाना विधानसभा रायपुर।
*कार्यवाही में निरीक्षक वासुदेव परघनिया थाना प्रभारी खम्हारडीह, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय, प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, खिलेश्वर राजपूत, आर. प्रमोद बेहरा, राजकुमार देवांगन एवं विजय बंजारे की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।*