थाना उरला दिनांक 08.08.2025
👉मारपीट से होने वाली मौत के मामले में 04 आरोपी गिरफतार।
👉सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की मदद से पहचान कर की गई आरोपियो की गिरफतारी ।
👉मृतक की स्कुटी में आरोपियो के बैठने की बात पर हुई थी घटना।
👉मृतक एवं आरोपीगण एक ही कंपनी नवदुर्गा इस्पात में थे कार्यरत।
👉थाना उरला में अपराध क्र 215/25 धारा 296,115(2)351(2),109,103(1) 3(5), बी0एन0एस0के तहत की गई कार्यवाही ।
संक्षिप्त विवरण– इस प्रकार है कि दिनांक 06.08.25 प्रार्थी राहुल विश्वकर्मा पिता कृष्णा विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी बाजार चैक अछोली थाना उरला जिला रायपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नव दुर्गा इस्पात कंपनी सरोरा थाना उरला मंे मजदूरी करता है उसी कंपनी में धीरज साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू राजेन्द्र नगर उरला का भी मजदूरी करता है। दिनांक 05.08.25 के रात्रि 10.15 बजे राहुल विश्वकर्मा एवं धीरज साहू कंपनी के बाहर आये तो धीरज साहू के मोटर सायकल मेें एक अज्ञात व्यक्ति बैठा था,जिसे धीरज साहू ने अपने गाड़ी से नीचे उतरने के लिये बोला तो आरोपी उसे मां बहन की अश्लील गाली गलौच देने लगे इसी बात पर आरोपी और 2-3 अन्य अज्ञात उसके साथीगण मिलकर धीरज साहू को हाथ मुक्का, पाईप से मारपीट किये जिससे धीरज साहू के दोनो हाथ, दोनो पैर व अन्य जगह चोटें आई। आहत धीरज साहू को एन0के0डी0 अस्पताल बीरगांव में भर्ती कराया गया। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर अपराध क्र 215/25 धारा 296,115(2)351(2),3(5), बी0एन0एस0 कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रकरण में आहत धीरज साहू के मुलाहिजा रिपोर्ट प्राप्त किया गया एवं प्रकरण मे दिनांक 07.08.25 को धारा 109 बीएनएस0 जोड़ी गई है। प्रकरण मे आहत धीरज साहू पिता जीवन लाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी न्यू राजेन्द्र उरला का डाॅ0भीमराव अम्बेडकर अस्पताल में उपचार के दौरान दिनांक 08.08.25 को मृत्यु हो जाने पर मृतक का शव पंचनामा कार्यवाही किया जाकर प्रकरण मंे दिनांक 08.08.25 को धारा 103(1) बीएनएस0 जोड़ी गई। प्रकरण में घटनास्थल के पास का सीसीटीव्ही0 फुुटेज के तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी संजय महतो संतोष महतो,पप्पू कुमार,राजीव कुमार द्वारा घटना कारित करने की पुष्टि होने पर आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किये। आरोपियों के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आज दिनांक 08.08.25 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले में विवेचना जारी है।
नाम आरोपी
(01) संजय महतो पिता रामकिशोर महतो उम्र 22 वर्ष निवासी थुमहा थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर
(02) संतोष महतो पिता हुलास महतो उम्र 42 वर्ष निवासी बैलगढ थाना रूनीसेतपुर जिला सीतामढ़ी बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर
(03) राजीव कुमार पिता अजय राम उर्फ विजय उम्र 42 वर्ष निवासी कपेन थाना हथौड़ी जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर
(04) पप्पु कुमार पिता अशेषर यादव उम्र 22 वर्ष निवासी भरवारा थाना कमतौल जिला मुजफ्फरपुर बिहार हाल बिजली आफिस के पीछे बेन्द्री रोड थाना उरला जिला रायपुर
जप्त सम्पत्ति
घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप
