दुर्ग रेलवे स्टेशन की समस्या को लेकर सदस्य मंडल रेल
उपयोगकर्ता सलाहकार समिति रायपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्री खुलेश वर्मा द्वारा निरीक्षण
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा एवं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी अपनी टीम शैलेश चौधरी, एम आर पाटिल, लोकेश वर्मा के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के स्टेशन असिस्टेंट मास्टर श्री जयपाल सर जी के साथ निरीक्षण के दौरान चार माह से बंद पड़े एक्सीलेटर, लिफ्ट बंद पाया गया जिससे सीनियर सिटीजन एवं विकलांग लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है..।
टिकट काउंटर प्रभारी अधिकारी बी भास्कर जी से मिलकर रेलवे टिकट ऑनलाइन एप के माध्यम से कैशलेस एवं पेपर लेस टिकिट के संबंध में app की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के संबंध में बात बताए।
रेलवे परिसर के अंदर जितनी भी दुकान लगी है उसमें एमआरपी रेट विक्रय तथा एक्सपायरी तिथि अंकित होने समझाइए दी गई
