एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ का विधिसम्मत नष्टीकरण कार्यवाही !

Spread the love

आज दिनांक 10.10.2025 को जिला रायपुर के विभिन्न थानों के एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरणों में जप्त मादक पदार्थ का विधिसम्मत नष्टीकरण कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की गयी। उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में केन्द्र सरकार, गृह मंत्रालय, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों का आदेश के परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय ड्रग डिस्पोजल कमेटी रायपुर जिला द्वारा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. लाल उमेद सिंह (अध्यक्ष), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर, उपायुक्त आबकारी श्री राजेश कुमार शर्मा सदस्यो एवं निरीक्षक राजेन्द्र दीवान थाना प्रभारी धरसीवां एवं उनि राजेन्द्र कंवर प्रभारी सिलतरा की उपस्थिति में संपादित की गयी। जो सिलतरा स्थित एक निजि पावर प्लांट में किया गया।

उपरोक्त नष्टीकरण की कार्यवाही में जिला रायपुर के 58 एनडीपीएस प्रकरण में कुल 480.536 किलोग्राम गांजा एवं डोडा के 02 प्रकरण में कुल 18.700 किलोग्राम कुल 60 प्रकरणों में 499.236 किलोग्राम मादक पदार्थ को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पर्यावरण विभाग से अनुमति उपरांत निहित प्रावधान अंतर्गत विधिवत् रायपुर के सिलतरा स्थित पावर प्लांट के भट्ठी/फर्नेस में जलाकर नष्ट किया गया।

Leave a Comment