जय धोलकिया के समर्थन में नुआपाडा जिले के कोमना में आयोजित विशाल विलय महोत्सव

Spread the love

*जय धोलकिया के समर्थन में नुआपाडा जिले के कोमना में आयोजित विशाल विलय महोत्सव*विधायक प्रत्याशी जय धोलकिया के समर्थन में नुआपाडा जिले के कोमना में आयोजित विशाल विलय महोत्सव में भारी संख्या में कार्यकर्ता व जनता ने भाजपा परिवार में शामिल होकर पार्टी में अपना विश्वास जताया। इस अवसर पर मंत्री गणेश राम सिंह खुंटिया, सांसद मालविका देवी, पूर्व सांसद बसंत पंडा, भाजपा विधायक प्रत्याशी जय धोलकिया, जिला अध्यक्ष कमलेश दीक्षित उपस्थित रहे।ओडिशा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा विकास और विजय का नया इतिहास लिखेगा नुआपाडा… आज नुआपाडा में आयोजित विजय संकल्प सभा में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी भी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी विजय पाल सिंह तोमर भी और पार्टी के वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सामल ने कहा नुआपाडा के विकास के लिए हमारा संकल्प अवश्य पूरा होगा। विकसित ओडिशा के निर्माण की प्रक्रिया में शामिल होगा नुआपाडा। मुझे आशा और विश्वास है कि नुआपाडा की जनता संकल्प लें कि हमारे पार्टी के विधायक प्रत्याशी भाई जय ढोलकिया को रिकॉर्ड संख्या में वोट करके विजयी बनायेगी।इस मिश्रण पर्व नुआपाडा जिले में भाजपा के विस्तार और पार्टी की मजबूती को बढ़ाने में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सामल और वरिष्ठ नेताओं ने कहा हम भाजपा परिवार में सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हैं और विश्वास करते हैं कि आप सभी प्रदेश व देश के विकास में अहम भूमिका निभायेंगे। बीजेपी ओडिशा पुरी से बीजेपी वरिष्ठ नेता व जगन्नाथ धाम पूरी के मुख्य पुजारी मधुसूदन सिंगारि ने भी इस अवसर पर शुभकामनाएं और बधाई दी ! भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और जनता के सहयोग से जीत की उम्मीद जताई है।

Leave a Comment