छत्तीसगढ़ में जमीन जायदाद की रजिस्ट्री के साथ ऑटो नामांतरण कार्य 3 मई से प्रारंभ हो जाएगा पंजीयन मंत्री ओपी चौधरी ने वीडियो जारी कर इस राजस्व और पंजीयन सुधार की खासियत बताते हुए दावा किया है , की ऑटो नामांतरण करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा |
छत्तीसगढ़ में राजस्व और पंजीयन में इस तरह किया गया है सुधार
(1) छत्तीसगढ़ देश का पहले राज्य :
👉 रजिस्ट्री के तत्काल बाद भूमि रिकार्ड अपडेट करने वाला देश का पहला राज्य |
👉 रजिस्ट्री के बाद भूमि रिकॉर्ड की हस्ताक्षरित प्रती तत्काल प्रधान करने वाला भी पहले राज्य |
( 2 ) स्वचालित नामांतरण प्रणाली लागू :
रजिस्ट्री प्रक्रिया पूरी होते ही राजस्व अभिलेखों (भुइयां सॉफ्टवेयर ) में स्वत: नए क्रेता का नाम अपडेट हो जाएगा |
(3) रजिस्ट्री और राजस्व सॉफ्टवेयर का इंटीग्रेशन:
👉 पृथक मॉड्यूल बनाकर रजिस्ट्री सॉफ्टवेयर और भैया भुइयां सॉफ्टवेयर को आपस में जोड़ा गया है |
(4) भू राजस्व संहिता संशोधन :
👉 नामांतरण को रजिस्ट्री से जोड़ने हेतु आवश्यक कानून संसोधन कीए गए हैं|
(5) भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी में कमी:
👉 संपत्ति की डुप्लीकेट बिक्री और भूमि संबंधित धोखाधड़ी पर रोक लगेगी |
👉 प्रक्रिया। त्वरीत, पारदर्शिता और सरल बनेगी |
(7) लंबित नामांतरण प्रकरणों का समाधान:
👉 वर्तमान में लंबित हजारों नामांतरण प्रकरण का तेजी से निपटारा संभव होगा|
(8) रियल स्टेट सेक्टर को बढ़ावा:
👉 त्वरीत नामांतरण से रियल एस्टेट क्षेत्र में विश्वास बढ़ेगा और निवेश को बढ़ावा मिलेगा |
