रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस के सदस्यों द्वारा ‘सरगम-ए-दिवाली’ का भव्य आयोजन ✨
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस द्वारा प्री-दिवाली मिलन समारोह “सरगम-ए-दिवाली” का आयोजन 15 अक्टूबर को शहर के एक निजी होटल में उत्साहपूर्वक किया गया।
इस अवसर पर क्लब के सदस्यों ने रंगोली सजाई, दीये और पटाखे जलाकर दीपावली की खुशियाँ साझा कीं। कार्यक्रम का उद्देश्य सदस्यों के बीच आपसी मेलजोल बढ़ाना, समाजसेवा के कार्यों के प्रति जागरूकता फैलाना और आने वाले दिवाली उत्सव की उमंग को साझा करना रहा।
कार्यक्रम में आयोजित अंताक्षरी प्रतियोगिता ने सभी का मनोरंजन किया — संगीत, नृत्य और रंग-बिरंगे परिधानों ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया।
क्लब की अध्यक्ष रोटेरियन नीरू अग्रवाल ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि “दिवाली केवल रोशनी का पर्व नहीं, बल्कि एक-दूसरे के साथ मिलकर समाजसेवा का संदेश देने वाला अवसर है।”क्लब सचिव रोटेरियन तनुश्री अग्रवाल ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और टीम भावना की सराहना की। क्लब की फाउंडर रोटेरियन मनीषा अग्रवाल ने कहा कि हर वर्ष हम दिवाली मिलन का कार्यक्रम कुछ अलग अंदाज में करते हैं।
कार्यक्रम की चेयरपर्सन रोटेरियन कंचन राठौर और उनकी टीम ने पूरे उत्साह के साथ आयोजन को सफल बनाया। इस दौरान क्लब द्वारा आगामी समाजसेवा प्रकल्पों पर भी चर्चा की गई।
अंत में सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं।
यह प्री-दिवाली मिलन समारोह क्लब की सेवा, सौहार्द और सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना को और भी सशक्त करता हुआ नजर आया।
रोटेरियन मनीषा अग्रवाल, रोटेरियन नीतू सिंघानिया , रोटेरियन रुचीका अग्रवाल रोटेरियन शिवानी मिश्रा शामिल हुए