पर्यावरण दिवस 2025
सुंदर प्यारी धरती,
छाई हरियाली की चादर,
पेड़-पौधे, फूलों के बाग,
करते इसका श्रृंगार,
पक्षियों की चहचहाहट में,
गूंजे मधुर कई विचार,
प्यारा सा यह संसार,
है प्रकृति का अद्भुत उपहार।
स्वच्छ पर्यावरण सब का अधिकार,
हर प्राणी के जीवन का यह आधार,
प्रदूषित किया, किया बड़ा दोहन,
अब तो संभलें, ना करें तिरस्कार,
जैविक – अजैविक कचरे को करें अलग,
खाद बनाएं जैविक से, धरती को दें पोषण,
अजैविक का पुन:चक्रण, करें संसाधनों का संरक्षण,
हर दिन को करें पर्यावरण दिवस, लें यह भीष्म प्रण।
प्लास्टिक को कहें अलविदा, पेड़ों को गले लगाएं,
स्वच्छ हवा, नीला आसमान, हम सब मिलकर पाएं।
मिलकर करें संकल्प सभी, करें कुछ ऐसा,
आने वाली पीढ़ी को, सुंदर एक संसार दे जाएं।
सुप्रभात, शुभ दिन।
🙏🙏💐💐
अशोक झांझरी ( जैन)
अखिल भारतीय उपभोगता उत्थान संगठन , वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पूर्व न्यायाधीश, प्रथम श्रेणी
