शिवम् सिटी सड्डू विकास समिति का अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा को 3 वर्ष के निर्विरोध चुना गया*
रायपुर :छत्तीसगढ़ के रायपुर राजधानी के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सड्डू शिवम् सिटी में हर वर्ष के भाती इस वर्ष भी दुर्गेश वर्मा को 3 वर्ष के लिए अध्यक्ष शिवम् सिटी सड्डू विकास समिति का बड़ा जिम्मेदारी दिया गया | **शिवम् सिटी कॉलोनी संरक्षक के रूप में ** रामरतन वर्मा ,राजु वर्मा , मिश्रा जी को चुना गया और हेमप्रकाश साहू उपाध्यक्ष, उमेश साहू कोषाध्यक्ष, अश्वनी वर्मा सचिव, देवेंद्र साहू सहसचिव, सभी को 3 वर्ष तक जिम्मेदारी दिया गया शिवम् सिटी सड्डू के अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा का कहना है कॉलोनी का विकास तब संभव है जब हम सब एकता रहेंगे और परिवार के रूप में रहेंगे अध्यक्ष का कहना है शिवम् सिटी का विकास के लिए हमेशा आगे हो कर शिवम् सिटीवासी के सहयोग के साथ शासन प्रशासन के योजना को और विकास कार्य रुका है उन्हें गंभीरता से लेते हुए बहुत जल्द पूरे शिवम् सिटी ,मीरा नगर का विकास कार्य हेतु पूरे कॉलोनी वासी आश्वासन दिया सभी अपने गली लाइन में पदाधिकारी को नियुक्त किए जो इस प्रकार है, नया शिव मंदिर 3 लाइन के लिए पंच राम साहू जी, राकेश वर्मा जी, अजय वर्मा जी युवराज वर्मा जी को शिवालय लाइन और नंद कुमार जंघेल लाइन , लोकनाथ वर्मा,जी सिन्हा जी को देव कोसरे जी के घर से सुनील विश्वकर्मा घर तक और , बंधु साहू जी को निमिष वर्मा को लेकर डोमन जी के घर तक अश्विनी वर्मा जी को सावित्री वर्मा से राजू वर्मा जी के घर तक मुकेश वर्मा,हेमराय साहू को ममता सेन घर से भागवत यादव घर तक और जो बाकी उमेश साहू लाइन देवेंद्र साहू लाइन दुर्गेश वर्मा लाइन में जो पदाधिकारी है, पहले था वहीं अपने लाइन को संभालेंगे सभी पदाधिकारी और पूरे शिवम् सिटी सड्डू विकास समिति के सभी साथी ने इस पदाधिकारी चयन में बहुत ज्यादा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इसके लिए पूरे कॉलोनी वासी के पदाधिकारी ने सभी को धन्यवाद किया इस बैठक के सम्माननीय सदस्य इस प्रकार है, सुनील शुक्ला नवनीत सिंह जी, वेद प्रकाश साहू जी, उमेश साहू जी खिलेंद्र वर्मा जी दुर्गेश वर्मा जी, राम रतन वर्मा जी पंचराम साहू जी योगेश वर्मा जी देवेंद्र साहू जी बी.एस मिश्रा जी युवराज वर्मा जी ,अजय वर्मा जी, राकेश वर्मा जी, सूरज कश्यप जी, हेम प्रकाश साहू जी ,नागेश्वर राव जी, कमलेश देवांगन जी लोकनाथ वर्मा हरदेश सिन्हा जी और शिवम् सिटी सड्डू विकास समिति के सदस्य मौजूद थे
