एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मादक पदार्थ नस्टीकरण कार्यवाही

Spread the love

दिनांक 23~4 ~2025 को जिला रायपुर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत प्रकरण में जब्त मादक पदार्थ का विधिसम्मत नष्टतीकरण कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत निम्न अनुसार की गई | उपरोक्त प्रावधान अंतर्गत नियमानुसार की गई| उपरोक्त नस्तीकरण की कार्रवाई में केंद्र सरकार गृह मंत्रालय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का आदेश में परिपालन में पुलिस मुख्यालय द्वारा गठित जिला स्तरीय ड्रग्स डिस्पोजल कमेटी रायपुर जिला द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डॉ. लाल उमेंद्र सिंह (अध्यक्ष )अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर उपयुक्त आबकारी श्री रामकृष्ण मिश्रा सदस्यों को उपस्थिति में संपादित की गई है , जो की सीलतरा स्थित एक निजी पावर प्लांट में किया गया| आज की गई नस्तीकरण की कार्यवाही में जिला रायपुर के 47 एनडीपीएस पल प्रोग्राम में कुल987.453 किलोग्राम गांजा को विधिवत् जन सामान्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण विभाग से अनुमति उपरांत रायपुर के सिलतरा स्थित और प्लांट के भट्टी फर्निश में जलाकर कर नष्ट किया गया|

Leave a Comment