डॉ.नीरज पाण्डेय बने FCOB छत्तीसगढ़ के चेयरमैन ( फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत )

Spread the love

डॉ. नीरज पाण्डेय बने FCOB छत्तीसगढ़ के चेयरमैन ( फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत )

छत्तीसगढ़ वासियों के लिए बड़े ही हर्ष और गौरव की बात है कि डॉ. नीरज पाण्डेय जी को फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश का चेयरमैन नियुक्त किया है डॉ. पाण्डेय जी ने पिछले १५ वर्षों में कृषि के क्षेत्र में बहुत है अभूतपूर्ण कार्य किए है, कृषि क्षेत्र में डॉ पाण्डेय जी ने हमेशा किसानो के हित में उनकी आय को बढ़ाने एवं किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य किए है, डॉ. पाण्डेय जी कृषि के क्षेत्र में , उन्नतशील बीजों, एवं उत्तम गुणवत्ता की रासायनिक एवं जैविक कृषि दवाइयों, एवं उर्वरकों के क्षेत्र में बहुत बड़े स्तर पर काम किया है,ओर फॉर्मर फील्ड्स पर बहुत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किए है, जोकि एक अलग पहचान के रूप में जाने जाते है, फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत ने डॉ. पाण्डेय जी को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी से नवाजा है, पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर जगह हर्ष और उल्लास का माहौल है, डॉ. पाण्डेय जी ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि हम अपने अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ के किसानों एवं आम जनता तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे , तथा फॉर्मर काउंसिल ऑफ भारत , भारत सरकार की सभी योजनाओं जैसे कि कृषि विभाग की सभी स्कीमों,महिला शसक्तीकरण, स्किल इंडिया, पशुपालन, हेल्थ स्कीमों,MSMEs लोन, रोजगार, FSSAI, सहकारिता स्कीमों सोलर स्कीमों को धरातल पर लागू करने का पूरा प्रशास करूंगा, तथा आम आदमी को भारत सरकार की सारी योजनाएं जमीनी स्तर पर करवाने की पूरी कोशिश करूंगा, प्रदेश वासियों का आर्थिक उन्नयन करने का कार्य करेगा, ओर इसके साथ साथ सभी प्रदेश वासियों को धन्यवाद दिया और कहा कि FCOB ने जो भी जिम्मेदारी दी है उसका पूरी निष्ठा भाव से निर्वाहन करूंगा.

Leave a Comment