*विभाग स्तरीय प्रश्नमंच एवं संस्कृति महोत्सव 2025*खरोरा :- सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्य. विद्या. खरोरा में 25 सितम्बर 2025 को विभागस्तरीय प्रश्नमंच एवं संस्कृति महोत्सव, सरस्वती शिक्षा संस्थान छ.ग. रायपुर द्वारा आयोजित किया गया। संस्कृति महोत्सव एवं प्रश्नमंच के उद्घाटन समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय पद्मश्री अनुज शर्मा जी (विधायक धरसींवा विधानसभा क्षेत्र) विशेष अतिथि श्रीमान अनिल सोनी जी (पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष खरोरा) श्रीमान रामकुमार वर्मा जी (सह प्रान्त प्रमुख छ.ग.) अध्यक्षता श्रीमान वल्लभ लाहोटी जी (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति संचालन समिति रोहिणीपुरम रायपुर (अध्यक्ष), श्रीमान नीलेश अग्रवाल जी (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति संचालन समिति रोहिणीपुरम रायपुर (सह सचिव), श्रीमान मयंक बैस जी (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति संचालन समिति रोहिणीपुरम रायपुर (कोषाध्यक्ष), अजय कुलश्रेष्ठ, राघवेन्द्र सिंह ठाकुर (मां सरस्वती बाल कल्याण समिति संचालन समिति रोहिणीपुरम रायपुर (सदस्य) उपस्थित है। इस कार्यक्रम में 16 विद्यालय के 220 भैया/बहन एवं 23 संरक्षक आचार्य / दीदियां उपस्थित थे। संस्कृति महोत्सव में 18 विधा का कार्यक्रम रखा गया है। विधायक महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस वर्ष संघ का शताब्दी वर्ष भी पूर्ण हो रहा है। यह कार्यक्रम संघ के ही अनुसांगिक संगठन विद्याभारती द्वारा आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले भैया बहन आगामी 2047 में देश व समाज के नेतृत्वकर्ता होंगे। इस कार्यक्रम में श्रीमान सुमित सेन (नगर पंचायत उपाध्यक्ष खरोरा), श्रीमान वेदराम मनहरे जी (नशा मुक्ति अभियान प्रान्त प्रमुख) श्री चन्द्रकुमार डड़सेना (प्रान्तीय संस्कार केन्द्र प्रमुख), श्रीमती सोना वर्मा (खरोरा मण्डल अध्यक्ष), श्री पंचराम यादव (पार्षद), श्री पूणेन्द्र उपाध्यय (पार्षद), श्रीमती अम्बिका बंछोर (पार्षद), श्री तामेश्वर मरकाम (पार्षद एवं पूर्व छात्र) श्री रोहित वर्मा (पत्रकार) उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के प्रभारी श्री संजय वर्मा (प्रधानाचार्य खरोरा), श्रीकांत मण्डल (प्रधानाचार्य भाटापारा), श्री कामता प्रसाद धीवर (आचार्य देवेन्द्र नगर रायपुर), अतिथियो का स्वागत श्री वल्लभ लाहोटी जी के द्वारा किया। प्राचार्य श्री अश्वनी पाटकर जी के द्वारा अतिथि परिचय कराया गया एवं लाहोटी जी के द्वारा आभार प्रगट किया गया। प्रश्नमंच एवं संस्कृति महोत्सव का कार्यक्रम भैया / बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की सूचना प्रचार प्रसार प्रमुख श्री धरमू लाल टण्डन व श्री देवेन्द्र बर्मन व श्रीमती सीमा पंसारी दीदी ने दी।श्री रोहित वर्मा जी की खबर
