छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटीप्रेस विज्ञप्ति *अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से छत्तीसगढ़ के निर्यात पर 95 प्रतिशत असर पड़ेगा* रायपुर/27 अगस्त 2025। अमेरिका ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 50 प्रतिशत आयात शुल्क (टैरिफ) लागू किया इसका छत्तीसगढ़ के निर्यात क्षेत्र पर 95 प्रतिशत असर पड़ेगा प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा अमेरिका के 50 प्रतिशत टैरिफ से छत्तीसगढ़ राज्य को अच्छा खासा नुकसान होगा छत्तीसगढ़ से होने वाले निर्यात में 95 प्रतिशत से ज्यादा की कमी आएगी इससे बेरोजगारी बढ़ेगा कारीगर जो है खाली हो जाएंगे आर्थिक नुकसान भी होगा,छत्तीसगढ़ से अमेरिका को मुख्य रूप से इस्पात एवं इंजीनियरिंग वस्तुएँ, गैर-बासमती चावल, हर्बल एवं कृषि आधारित उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प तथा कुछ खनिजों का निर्यात होता है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से अमेरिका को गैर बासमती चावल, तेंदूपत्ता, लेटजड़ी बूटी, जैविक कृषि उत्पादन जैविक सीताफल पल्प शहद, अश्वगंधा,र् लकड़ी हस्तकला धातु कला मेटल आर्ट, डोकरा आर्ट लकड़ी की मूर्तियां कुटीर हस्तशिल्प धातु कला लकड़ी बांस मिट्टी की मूर्तियां एल्युमिनियम से बने वस्तुएं सहित अनेक सामान निर्यात होते रहा है अब 50प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद यह सामान अमेरिका में बहुत ही महंगी हो जाएगी जिसके चलते अमेरिकवासी इन सामानों की खरीदी नहीं करेंगे और सामान की खरीदी कम होने का नुकसान छत्तीसगढ़ के उत्पादकों को पड़ेगा और सीधा-सीधा बेरोजगारी बढ़ेगी और आर्थिक नुकसान होगा।प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ से अमेरिका को निर्यात होने वाले उत्पादकों में इस्पात एवं इंजीनियरिंग का लगभग 38 प्रतिशत हिस्सा हैं जो 50 प्रतिशत टैरिफ से इस निर्यात पर 60 प्रतिशत तक फर्क पड़ेगा। जिसके चलते व्यवसाय प्रभावित होगा। बेरोजगारी बढ़ेगी। गैर-बासमती चावल का निर्यात का लगभग 22 प्रतिशत हैं टैरिफ से इसके निर्यात पर 70 प्रतिशत तक असर पड़ेगा जिसे किसानों को नुकसान होगा। हर्बल व कृषि उत्पाद का निर्यात में 18 प्रतिशत हिस्सा हैं इसमें 50 प्रतिशत तक असर पड़ेगा। हस्तशिल्प व ट्राइबल आर्ट का निर्यात मेँ लगभग 8 प्रतिशत हिस्सा हैं जिस पर 40 प्रतिशत तक असर पड़ेगा। पारंपरिक कारीगरों के काम बंद हो जाएंगे बस्तर आर्ट, लोहार, बढ़ाई, मेटल, से मूर्ति एवं विभिन्न समान बनाने वाले खाली हो जायेंगे। खनिज कास्ट एवं लौह अयस्क का निर्यात में लगभग 6 प्रतिशत हिस्सा हैं इस पर 30 प्रतिशत होगा। जिसे यहां के स्टील उद्योग प्रभावित होंगे।धनंजय सिंह ठाकुर वरिष्ठ प्रवक्ताछत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटीमोबाइल 9826196728
