रायपुर पुलिस दिनांक-13/07/25श्रीमान उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा सभी थानों को क्षेत्र के गुंडा/निगरानी बदमाशों पर सतत निगरानी रखने व थाने में नियमित हाजरी सुनिश्चित करने निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में थाना गुड़ियारी क्षेत्र के गुंडा/निगरानी बदमाशों को आज थाना हाजिर कर अपराधिक गतिविधियों में शामिल नहीं होने, शांतिपूर्वक सामाजिक जीवन जीने एवं नियमित रूप से थाने में हाजरी देने हिदायत दिया गया।थाने में स्थानांतरण पर आमद आए नए स्टाफ को बदमाशों से पहचान कराया गया एवं सतत निगाह रखने हिदायत दिया गया ।
