अखिल भारतीय हिन्दू महासभा ने लोकसभा में वक्फबोर्ड बिल संसोधन पर दी हार्दिक बधाई एवं शुभकामनॉए।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा भारत के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव श्री नीरज पाण्डेय जी ने वक्फ संसोधन बिल का स्वागत किया हैं। तथा राष्ट्र के उन सभी शोषित एवं दबे कुचले लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं जिन लोगों को पिछले कई वर्षों से नुकसान उठाना पड रहा था, और शोषण हो रहा था।
श्री नीरज पाण्डेय जी ने पूरे भारत के सभी लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी। और सभी शोषित मुसलिम परिवारों को बधाई दी और उनको आशा दिलाई की अब वे सब लोग खुश रहे और आगे कोई भी लोग वक्फ बोर्ड का शिकार नही होगा।
अखिल भारतीय हिन्दू महासभा भारत के प्रधानमंत्री एवं सनातन, हिन्दूत्व के प्रति समर्पण भारतीय जनता पार्टी का भी अभिनन्दन करती हैं, जिन्होने इतने समर्पण भाव से यह कदम उठाया। यह देशहित में बहूत उपयोगी कदम हैं। अखिल भारतीय हिन्दू सभा उनका सदैव अभारी रहेगी।
