रायपुर:~भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के पदाधिकारी गरबा उत्सव रायपुर में शामिल चितरंजन पर्वत(राष्ट्रीय महासचिव), खुलेश वर्मा(प्रदेश अध्यक्ष), शैलेष चौधरी(प्रदेश कोषाध्यक्ष)शामिल हुए।* नवरात्र पर्व की पावन बेला पर प्रथम दिवस माता दुर्गा की आशीर्वाद से अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा जी के द्वारा आज दिनांक 22.09.2025 को द फिटनेस लवर जिम रायपुर में गरबा उत्सव का आयोजन किया गया। हमारे प्रेरणा स्रोत परम आदरणीय श्री हरिशंकर शुक्ला जी राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर मातारानी से प्रार्थना किए। जिम के संचालक एवं उनकी टीम के विशेष सहयोग से यह आयोजन सफल एवं उत्साही रहा। गरबा उत्सव में मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा जी खैरागढ़, राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी भिलाई नगर से, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेष चौधरी जी राजनादगांव से शामिल रहे। विशिष्ट अतिथि श्री तरुण कुमार यादव प्रदेश सचिव, श्री दुर्गेश वर्मा जिलाध्यक्ष रायपुर, श्री पोषण बांधे जी, श्री सिया राम पटेल जी, श्रीमती मंजू जायसवाल जिला महासचिव, श्री आर्यन हबलानी जी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माता दुर्गा जी की उपासना से प्रारंभ हुआ। सभी सदस्यों ने माता दुर्गा जी की आरती के साथ विधिवत गरबा उत्सव में प्रस्तुति दिए। गरबा प्रस्तुति के दौरान पधारे अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । तथा गरबा करने आए सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान दिया गया। दो वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।D वर्ग में प्रथम प्रिया पटेल, द्वितीय प्रीति पटेल, तृतीय प्रिया ताम्रकार रहे। R वर्ग में प्रथम खुशी ठेंगरे, द्वितीय अनुराग ठेंगरे, तृतीय पूजा रहे। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई शुभकामनाएं दिए। साथ ही कार्यक्रम के आयोजकों एवं टीम द्वारा अतिथियो एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
