अवैध शराब के साथ आरोपीया पुन्नी मरकाम गिरफ्तार!

Spread the love

उरला दिनांक 24.08.2025 अवैध शराब के साथ आरोपीया पुन्नी मरकाम गिरफतार। आरोपीया के कब्जे से 58 पौव्वा देशी प्लेन शोले मदिरा शराब कुल 10.440 बल्क लीटर जुमला किमती 4640 रू किया गया जप्त। थाना उरला में अपराध क्रमांक 262/25 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज। संक्षिप्त विवरण- उरला पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि काली मंदिर पीपल पेड के नीचे मठपारा बीरगांव पर एक महिला अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब रखी है एंव बिक्री करने हेतु खडी है टीम बनाकर रेड कार्यवाही हेतु महिला प्रआर 580 प्रमिला कुंजाम हमराह प्रआर 1857 नमेलाल यादव के द्वारा घटना स्थल काली मंदिर पीपल पेड के नीच मठपारा बीरगाव रेड कार्यवाही कर एक अज्ञात महिला जो एक सफेद कलर के प्लास्टि का बोरी रखी हुई थी जिसे घेरबदी कर पकडा गया। पुछताछ करने पर अपना नाम पुन्नी मरकाम पति स्व मोटू मरकाम उम्र 43 साल साकिन ए एच पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर बताया जिसके पास रखे 01 सफेद कलर के प्लास्टिक में 58 पौवा देशी प्लेन शोले मदिरा 10.440 बल्क लीटर जुमला किमती 4640 रू को बरामद किया गया आरोपीया नाम पुन्नी मरकाम पति स्व मोटू मरकाम उम्र 43 साल साकिन ए एच पी कालोनी उरला थाना उरला के विरूद्व 34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया नाम आरोपीया पुन्नी मरकाम पति स्व मोटू मरकाम उम्र 43 साल साकिन ए एच पी कालोनी उरला थाना उरला जिला रायपुर जप्त सम्पत्ति 58 पौव्वा देशी प्लेन शोले मदिरा शराब कुल 10.440 बल्क लीटर जुमला किमती 4640 रू

Leave a Comment