रिंग रोड स्थित न्यू पंजाब ढाबा में दिनांक-09/03/25 के रात्रि मारपीट की घटना के आरोपी गिरफ्तार।

Spread the love


रायपुर पुलिस
दिनांक-10/09/25

👉 रिंग रोड स्थित न्यू पंजाब ढाबा में दिनांक-09/03/25 के रात्रि मारपीट की घटना के आरोपी गिरफ्तार।
,,,,,👉आरोपी जागीर सिंह अपने अन्य साथियों के साथ ढाबा संचालक व स्टाफ पर किया था जानलेवा हमला।
👉आरोपी को चिचोला से किया गया गिरफ्तार।
👉आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार जप्त।
👉मारपीट से गुरजीत सिंह, सतपाल सिंह और विनोद हुए है घायल।
👉ढाबा संचालक गुरजीत सिंह अपने स्टाफ के साथ ढाबा में थे तभी उनके रिश्ते के मामा आरोपी जागीर सिंह ट्रक खरीदी में पैसे के विवाद को ले कर अपने अन्य साथियों के साथ आकर जानलेवा हमला कर हो गए थे फरार। रिपोर्ट पर थाना उरला में
अपराध क्र-44/25 धारा 109,3(5)BNS किया गया था दर्ज।जोड़ने धारा 191(2),191(3),190,61(2) BNS 25,27 आर्म्स एक्ट

   मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश, श्रीमान एएसपी(शहर) लखन पटले एवं सीएसपी उरला पूर्णिमा लामा के मार्गदर्शन में तत्काल उरला पुलिस व आईसीसीयू के संयुक्त टीम आरोपियों के पता तलास हेतु रवाना किया गया । मुख्य आरोपी घटना के बाद चिचोला में छिपे हुए थे, जिसे गिरफ्तार कर थाना उरला लाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड लिया गया है।अन्य आरोपियों का पता तलास किया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपी –
1) जागीर सिंह उर्फ सब्बा पिता मुख्तयार सिंह उम्र 51 साल निवासी एमपीएचबी कॉलोनी टाटीबंध रायपुर हाल चिचोला थाना बागनदी राजनांदगांव
2) लखविंदर सिंह पिता माखन सिंह उम्र 48 वर्ष पता हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एल आई जी 375 कैलाश नगर थाना जामुल दुर्ग
हाल पता चिचोला थाना बागनदी जिला राजनांदगांव।

Leave a Comment