हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी अमित साहू उर्फ़ बाबा उर्फ सुमित विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल थाना आजाद चौक जिला:- रायपुर छ.ग.अप0क्र0 258/2025 धारा 296, 351(2), 109 BNS संक्षिप्त विवरण:- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी शेखर गुप्ता निवासी बढाईपारा रायपुर दिनांक 01.09.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि आरोपी अमित साहू उर्फ़ बाबा उर्फ सुमित विश्वकर्मा जो कि भाठागांव का रहने वाला है जो गलत नियत से प्रार्थी के मोहल्ला मे घुमते रहता है घटना दिनांक 01.09.2025 के 00.45 बजे आरोपी अमित साहू प्रार्थी के मोहल्ला मे गलत नियत से घुम रहा था जिसे प्रार्थी के भाई द्वारिका गुप्ता के द्वारा मना करने पर आरोपी के द्वारा प्रार्थी के भाई द्वारिका गुप्ता के हत्या करने के नियत से पेट मे कैंची से वार कर गंभीर चोट पहुचाया है कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध धारा पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से घटना मे प्रयुक्त कैंची को जप्त किया गया है आरोपी अमित साहू उर्फ़ बाबा उर्फ सुमित विश्वकर्मा को दिनांक 03-09-2025 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जिसे ज्युडिशियल रिमांड पर केन्द्रीय जेल रायपुर भेजा गया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम -अमित साहू उर्फ़ बाबा उर्फ सुमित विश्वकर्मा पिता गणेश विश्वकर्मा उम्र 27 वर्ष पता भाटा गांव रावतपुरा कॉलोनी ग्रीन विहार फेस 01 के सामने थाना टिकरापारा जिला रायपुर
