पं.लखन लाल मिश्र की स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 580 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण !

Spread the love


पं. लखन लाल मिश्र की स्मृति में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 580 ग्रामीणों ने कराया स्वास्थ्य परीक्षण

एंकर…
तिल्दा विकासखंड के ग्राम मुरा में आज, प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित लखन लाल मिश्र जी की पुण्यतिथि के अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह स्वास्थ्य शिविर उनकी स्मृति में आयोजित 25वां शिविर था, जिसमें आसपास के लगभग 40 गांवों से हज़ारों ग्रामीणों ने भाग लिया।
शिविर में कुल 780 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया, जिसमें विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर में विशेष रूप से 250 नेत्र रोगी,155 हड्डी रोग (ऑर्थो) के मरीज, 65 जनरल सर्जरी से संबंधित मरीज, 105 दंत रोगी शेष अन्य बीमारियों के मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया।

शिविर में ग्रामीणों का ब्लड शुगर, नेत्र परीक्षण, बी.पी., सिकलसेल सहित विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं का परीक्षण किया गया। खासतौर पर महिलाओं से संबंधित बीमारियों की भी जांच की गई।
  स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत मरीजों को निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को विभिन्न बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी गई।
 शिविर में गंभीर रूप से बीमार मरीजों को चिन्हित कर उनके बेहतर इलाज के लिए बलौदाबजार स्थित चंदा देवी तिवारी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी की गई।

स्वास्थ्य शिविर के सफल आयोजन के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और स्वयंसेवी संगठनों का विशेष सहयोग रहा। आयोजकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं।
आज के स्वास्थ्य शिविर मे छत्तीसगढ़ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारीयों द्वारा ग्राम मुरा मे आकर पं मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण कर आगामी वर्ष से अपनी सेवाएं प्रदान करने की घोषणा भी की गईं साथ ही पं मिश्र के कर्म भूमि ग्राम मुरा की पावन माटी को लेकर दिल्ली के पुराने संसद भवन मे भेजनें के लिए पं मिश्र के सुपुत्र जीएस मिश्रा जी से ग्राम मुरा की पावन माटी को लिया गया। ज्ञात हों की दिल्ली के पुराने संसद भवन मे पुरे भारत से स्वंत्रता संग्राम सेनानियों के जन्मस्थली व कर्म भूमि के मिट्टी को संग्रहित किया जा रहा है।

Leave a Comment