रायपुर पुलिस
दिनांक 07.08.2025
लूट के प्रकरण में एक विधि के साथ संषर्धरत् बालक के साथ 03 आरोपी, गिरफ्तार
प्रार्थी के साथ मारपीट कर 500 रू लूट कर घटना को दिये थे अजाम
ट्रांसपोर्ट नगर रावाभाटा में दिए थे घटना को अंजाम
थाना खमतराई में अपराध कमांक 889/25 धारा 126 (2),324 (4),309 (6),3(5) बीएनएस किया गया था पंजीबद्ध
विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अजहर खान पिता जमाल खान उम्र 33 साल साकिन बंजारी नगर रावाभांठा, थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग. द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में प्रिंस गेस्ट हाऊस के सामने मेरा छतरपुर एकता मोटर गैरेज का दुकान है दिनांक 05.08.2025 को दोपहर के समय में प्रार्थी अपने मोटर सायकल पैशन एक्स प्रो क्रमांक CG04LF-2505 से अपने घर खाना खाने जा रहा था दोपहर करीबन 01.00 बजे ट्रासपोर्ट नगर पार्किंग नंबर 9 सुलभ शौचालय के पीछे पहुंचा था कि दो तीन लडके प्रार्थी के मोटर सायकल के सामने खड़ा होकर रोककर लुटपाट करने की नियत से एक लड़का मोटर सायकल का चाबी निकाल लिया एवं दूसरा लड़का शर्ट के ऊपर जेब में रखे 500 रू को निकाल लिया एवं तीसरा लडका लोवर के जेब में हाथ डालकर मोबाईल निकाल लिया फिर उन तीनो लड़को ने मोटर सायकल की चाबी, मोबाईल एवं 500/रु.को लेकर भागने लगे तो जिसका पीछा करने पर एक लड़का ने चाकू निकालकर फेंक कर मुझे मारा जो चाकू नहीं लगा फिर तीनो लड़के पीछा करने लगे तब प्रार्थी अपने जान पहचान के सुभाष कुण्डु, विजय कुमार राय को आवाज देकर बुलाया। तीनो लड़के हम लोगों के साथ हाथ मुक्का, पत्थर एवं लकड़ी के पटिया से मारपीट करने लगे और वहां से मेरा पैसा लुटकर भागने लगे और मोटर सायकल की चाबी और मोबाईल को फेंक दिये कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 889/25 धारा 126 (2),324 (4),309 (6),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना कि गंभीरता को देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संजय सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक उरला पूर्णिमा लामा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुआ कि उक्त घटना शिवशंकर, फिरोज साहू एवं उसके साथी द्वारा किया गया हैं। टीम द्वारा आसपास पतासाजी कर तीनो संदिग्धों को पकडकर कड़ाई से पूछताछ करने प्रार्थी के साथ मारपीट कर नगदी 500रू को लूट कर ले जाना स्वीकार किये एंव घटना में प्रयुक्त चाकू,लकड़ी का बत्ता को झड़ियों में फेंक देना बताये जिसे विधिवत् जप्त कर कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया गया।
नाम गिरफ्तार आरोपी-
01. शिवशंकर ध्रुव पिता प्रताप ध्रुव उम्र 19 साल साकिन बंजारी नगर रावाभांठा, रविधर किराना स्टोर्स के पास थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग.
02. फिरोज साहू पिता संतोष साहू उम्र 19 साल साकिन कैलाश नगर बिरगांव शिव मंदिर के पास थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
03. विधि के साथ संघर्षरत् बालक
