थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार !

Spread the love

रायपुर पुलिस

दिनांक 17.07.2025

थाना गोबरा नवापारा क्षेत्र में सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार

विवरण -पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर एव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय अटल नगर के मार्गदर्शन पर निरीक्षक थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल गोबरा नवापारा के नेतृत्व में जुआ एवं सट्टा पर पूर्णरूपेण अंकुश लगाने हेतु जुआ, सट्टा एवं ऑन लाईन सट्टा संचालित करने वालो पर लगाम लगाने की नियत से ग्राम कुर्रा स्थित महर्षि ढ़ाबा के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा सट्टा संचालित किया जा रहा है कि सूचना पर रेड कार्यवाही के दौरान सट्टा-पट्टी के माध्यम से सट्टा संचालित करते दो व्यक्तियों को पकड़ा गया, पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम किशन गिलहरे एवं अजय कुमार साहू निवासी रायपुर का होना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 7,230/-रूपये एवं सट्टा पट्टी पर्ची जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गोबरा नवापारा में अपराध क्रमांक 259/25 धारा छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. किशन गिलहरे पिता परमानंद गिलहरे उम्र 23 साल निवासी सदर रोड नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर।

02. अजय कुमार साहू पिता स्वम0 रामप्रसाद साहू उम्र 48 साल साकिन चौनैनी थाना करसना जिला प्रयाग राज उतर प्रदेश हाल पता माहिष ढाबा कुर्रा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर

कार्यवाही में थाना गोबरा नवापारा से सहायक उपनिरीक्षक शाबिर अली, आरक्षक 2554 कशान रजा, आरक्षक 467 हुलास साहू,आरक्षक 1248 जागेश्वर रात्रे, आरक्षक 1212 दिनेश सिन्हा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment