सृजन संस्थान के तत्वावधान में विगत दिवस 16 फरवरी,को वृंदावन हाल में आयोजित काव्य गोष्ठी में अंचल की प्रतिभाशाली कवयित्री पं अंजू पांडेय को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।*

Spread the love

सृजन संस्थान के तत्वावधान में विगत दिवस 16 फरवरी,को वृंदावन हाल में आयोजित काव्य गोष्ठी में अंचल की प्रतिभाशाली कवयित्री पं अंजू पांडेय को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।*

खरोरा..सृजन संस्थान के तत्वावधान में विगत दिवस 16 फरवरी,को वृंदावन हाल में आयोजित काव्य गोष्ठी में अंचल की प्रतिभाशाली कवयित्री पं अंजू पांडेय को साहित्य सृजन श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान से सम्मानित किया गया।आंचल की इस कलमकार नेअपनी रचनाओं से समाज की विसंगतियों ,नारी की संवेदनाओं को चित्रित किया है।
संस्थान की इस 30 वीं मासिक काव्य गोष्ठी में कोरवा, बिलासपुर, दल्ली राजहरा, बालोद, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, वागवाहरा, खरोरा, महासमुंद, राजधानी रायपुर के रचनाकारों ने प्रेम, सौंदर्य, शिक्षा, सामाजिक उत्थान और देश-प्रेम पर काव्य पाठ किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जवाहर खन्ना, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा रहे। अध्यक्षता सुप्रसिद्ध साहित्यकार संजय अलंग ने की और सशक्त काव्य-पाठ किया। विशिष्ट अतिथि राकेश अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ चैंबर आफ कामर्स, साहित्यकार प्रदीप जोशी रहे।
संस्था के माननीय अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा जी के द्वारा अति उत्कृष्ट मंच प्रदान हेतु उनके प्रति पंडित अंजू पांडेय अश्रु ने आत्मीय आभार प्रकट किया।तथा अपने प्रेरक इष्ट मित्रो तथा गुरुजनों को यह सम्मान सादर समर्पित किया।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर

Leave a Comment