फातिमा फरीद कुरैशी ग्राम पचेड़ा सरपंच ने स्कूल में दिया माता-पिता की स्मृति में न्यौता भोज
लखोली (आरंग)। ग्राम पचेड़ा के शासकीय स्कूल परिसर में सरपंच फातिमा बानो कुरैशी द्वारा अपने माता-पिता की स्मृति में सामूहिक न्यौता भोज का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बड़ी संख्या में बच्चों की उपस्थिति रही। न्यौता भोज में माननीय हेमलाल वर्मा उपसरपंच सभी पंचगण रामदुलार वर्मा शंकर वर्मा, कृष्णकुमार देवांगन, नृभुवन वर्मा, सियाराम वर्मा, गजेन्द्र वर्मा, हेमलाल वर्मा, रामनरस साहू, ईश्वर पटेल, रामसरण वर्मा, नोमन दास जायसवाल के अलावा प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रसादी ग्रहण कर सरपंच के इस आयोजन की सराहना की।
ग्रामीणों ने कहा कि माता-पिता के नाम से किया गया यह सामाजिक आयोजन आने वाली पीढ़ियों को संस्कार और परंपरा से जोड़े रखने का कार्य करेगा। पचेड़ा के ग्रामीणों का कहना है फातिमा फरीद कुरैशी बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति है वह हर व्यक्ति की बात को गंभीरता पूर्वक सुन कर उस कार्य को सरल तरीका से सफलता पूर्वक कार्य कराता है लोगो का आशीर्वाद उसे मिल रहा है |

