अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ इकाई के टीम ने किया भाटापारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण
भाटापारा : अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं रेल्वे मंडल सदस्य खुलेश वर्मा ने भाटापारा रेल्वे स्टेशन का किया निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान रेल्वे स्टेशन में यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने के लिए रेल्वे भाटापारा स्वास्थ्य निरीक्षक अरुण सेन जी के साथ यात्री लिफ्ट चालू पाया गया और रेल्वे स्टेशन में संचालित दुकान में अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्टीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत एवं प्रदेश अध्यक्ष रेल्वे मंडल सदस्य खुलेश वर्मा के साथ खाद्य पदार्थ में मिलावटी एक्सपायरी एवं पेय पदार्थ का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमे सभी प्रकार के खाद्य पदार्थ में सही पाया गया और सभी का MRP के अंदर समान बेचते पाया गया और राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत जी ने कार,बाइक पार्किंग का टिकट चेक किया जिसमे यात्री को पार्किंग में सही शुल्क और टिकट सही पाया गया|
निरीक्षक के दौरान रेल्वे में जी आर.पी.स्टॉप के लिए आवास ,लेट बाथ,और मुलजिम को रखने की सुविधा नहीं पाया गया यह सुविधा होने की आगे जानकारी दे दिया गया है
रेल्वे स्टेशन में निम्न सुविधा की बात कही
🙏👉1. सार्वजनिक सुविधाएँ (Public Facilities)
ये हर यात्री और आगंतुक के लिए उपलब्ध होती हैं:
स्वच्छ पेयजल — RO वॉटर फिल्टर और वॉटर वेंडिंग मशीन
स्वच्छ शौचालय और स्नानघर (महिला, पुरुष, दिव्यांग के लिए अलग-अलग)
प्रतीक्षालय (AC और Non-AC दोनों, पर्याप्त बैठने की व्यवस्था)
फूड कोर्ट / कैंटीन / चाय-कॉफी स्टॉल (FSSAI अनुमोदित)
कचरा निपटान व डस्टबिन — गीला-सूखा कचरा अलग
सूचना स्क्रीन व अनाउंसमेंट सिस्टम — ट्रेन टाइम, प्लेटफॉर्म नंबर, देरी की जानकारी
मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
पार्किंग सुविधा (दोपहिया, चारपहिया, ऑटो/टैक्सी स्टैंड)
दिव्यांग-अनुकूल रैंप और लिफ्ट
Wi-Fi सुविधा
सुरक्षा CCTV कैमरे
लॉस्ट एंड फाउंड काउंटर
- गारमेंट्स रेलवे पुलिस / RPF (Railway Protection Force) सुविधाएँ
ये स्टेशन पर सुरक्षा और अपराध-नियंत्रण के लिए जरूरी हैं:
RPF थाना/चौकी स्टेशन परिसर में
महिला हेल्प डेस्क (24×7 उपलब्ध)
इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम — चोरी, छेड़छाड़ या झगड़े पर तुरंत कार्रवाई
CCTV कंट्रोल रूम स्टेशन के हर कोने पर निगरानी
पेट्रोलिंग टीम प्लेटफॉर्म, यार्ड, और ट्रेन में
खोए-बिछड़े बच्चों व महिलाओं के लिए सहायता केंद्र
रेलवे संपत्ति की सुरक्षा (गाड़ियों, ट्रैक, उपकरण)
हेल्पलाइन नंबर डिस्प्ले — 139 (रेलवे), 182 (RPF हेल्पलाइन)
- यात्री सुविधाएँ (Passenger Amenities)
विशेषकर यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए:
रिज़र्वेशन और टिकट काउंटर (जनरल, तत्काल, दिव्यांग के लिए अलग)
ऑनलाइन टिकट प्रिंट/QR स्कैन मशीन
बड़े-बड़े डिस्प्ले बोर्ड ट्रेन की लोकेशन और प्लेटफॉर्म जानकारी के लिए
बेहतर लाइटिंग और वेंटिलेशन
सुरक्षित बैगेज स्कैनिंग मशीन (X-Ray स्कैनर)
रेलवे रिटायरिंग रूम / डॉरमेट्री
फर्स्ट-एड और मेडिकल काउंटर (24×7 डॉक्टर ऑन-कॉल)
सामान रखने की क्लॉक रूम सुविधा
सीढ़ी/लिफ्ट/एस्केलेटर से आसान प्लेटफॉर्म एक्सेस
ऑटो/टैक्सी/बस कनेक्टिविटी
🙏👉 निरीक्षण के दौरान अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे |👉
राष्टीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत प्रदेश अध्यक्ष एवं रेल्वे मंडल सदस्य खुलेश वर्मा जी.आर.पी. थाना प्रभारी राजेश मिश्रा जी रायपुर जिला अध्यक्ष दुर्गेश वर्मा राजनांदगांव जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा और महिला रायपुर जिला महासचिव मंजू जायसवाल जी एवं अन्य लोग मौजूद रहे|
