पूर्व राज्यपाल रमेश बैंस से मिले अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ इकाई के टिम !

Spread the love

पूर्व राज्यपाल रमेश बैस जी से मिले अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ इकाई ने सौजन्य भेंट मुलाकात किया, अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के उद्देश्य के बारे मे जानकारी दी जो निम्न है:~ अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन (All India Consumer Upliftment Organization) एक ऐसा संगठन है जो उपभोक्ताओं यानी ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा और जागरूकता फैलाने का कार्य करता है।मतलब:”अखिल भारतीय” का मतलब – पूरे भारत में काम करने वाला”उपभोक्ता उत्थान” का मतलब – ग्राहकों के हितों को आगे बढ़ाना, उन्हें जागरूक बनाना”संगठन” का मतलब – एक समूह या संस्था जो एक उद्देश्य के लिए काम करती है—यह संगठन उपभोक्ताओं के लिए क्या करती है:1. उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देना जैसे कि सही दाम पर सामान मिले, गुणवत्ता सही हो, धोखा न हो, बिल मिले आदि।

2. शिकायतों को सुलझाने में मददयदि किसी ग्राहक को किसी दुकान, कंपनी या सेवा से धोखा हुआ है तो उनकी शिकायत उचित मंच (जैसे उपभोक्ता फोरम) तक पहुंचाने में मदद करता है।

3. सरकार और कंपनियों पर दबाव डालनाउपभोक्ताओं के खिलाफ नीतियों या धोखाधड़ी रोकने के लिए सरकार से बात करना।

4. सेमिनार, बैठक और शिविर आयोजित करनागांव, शहर, स्कूल आदि में उपभोक्ता जागरूकता के लिए कार्यक्रम करना।

5. कानूनी सहायताउपभोक्ता फोरम या कोर्ट में केस लड़ने में मदद देना।—उदाहरण:अगर किसी को बिना बिल के खराब सामान बेचा गया, तो यह संगठन ग्राहक की ओर से आवाज उठाता है और दुकानदार/कंपनी से समाधान करवाने की कोशिश करता है।

पूर्व राज्यपाल श्री रमेश बैंस जी (झारखंड त्रिपुरा महाराष्ट्र ) ने उन्होंने संगठन के कार्यों की सराहनीय और प्रशंसा की। भेंट के दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्री ख़ुलेस वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेष चौधरी, प्रदेश महामंत्री श्री लोकेश वर्मा, रायपुर जिलाध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा, जिला महासचिव श्री मंजू जायसवाल जी मौजूद रहे |

Leave a Comment