“*श्रद्धांजलि रफी नाइट बलौदा बाजार*”*शानदार 15 वा साल*कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयोजक के. के. वर्मा ने कहा कि रफी साहब एक अच्छे गायक ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे जो अपनी आवाज, अपने व्यवहार के कारण आज निधन के चार दशक के बाद भी लोगों के दिलो में अपना राज कर रहे हैं। रफी साहब को देश विदेश में कलाकार संगीत प्रेमी याद कर रहे हैं इसी परंपरा को कायम रखते हुए बलौदा बाजार में भी रफी नाइट का आयोजन कर क्षेत्र के कलाकारो को प्रोत्साहित करने मंच प्रदान किया जाता है जो आज 15 वा साल है *उद्देश्य* यह कार्यक्रम भारतीय सिनेमा के महान पार्श्वगायक स्वर्गीय मोहम्मद रफी को श्रद्धांजलि स्वरूप प्रस्तुत किया जाता है।*पारंपरिक रूप से आयोजित* यह आयोजन हर वर्ष 31 जुलाई को आयोजित होता है (रफी जी की पुण्यतिथि) और इस बार इसका 15वां वर्ष है।*मुख्य आकर्षण*रफी जी के अमर गीतों पर आर्केस्ट्रा और डांस ग्रुप द्वारा लाइव प्रस्तुति।*सम्मान समारोह* विद्यार्थियों और समाजसेवियों का सम्मान भी किया जाएगा।*सामाजिक संदेश* कार्यक्रम में पौधरोपण को प्रोत्साहन, पर्यावरण सुरक्षा और संस्कृतिक जागरूकता को जोड़ा गया है।*पेड लगाओ–पुण्य कमाओ। पेड लगाओ–प्रदूषण भगाओ।**शानदार – 15 वां वर्ष*श्रद्धांजलि रफी नाइट*”तुम मुझे यूं भुला न पाओगे”*दिनांक: 31 जुलाई 2025, बुधवारसमय: शाम 6 बजे सेस्थान: नगर मंच, बलौदाबाजार*कार्यक्रम के मुख्य अतिथि*मान. श्री टंकाराम वर्मा जीखेल कूद एवं युवा कल्याण, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्र छ.ग. शासन*अध्यक्षता*मान. श्री अशोक जैन जीनगर पालिका परिषद अध्यक्ष, बलौदाबाजार*विशेष अतिथि*मान. श्री दीपक सोनी जी (IAS)कलेक्टर–बलौदाबाजार-भाटापारामाननीय भावना गुप्ता जी (IPS)पुलिस अधीक्षक–बलौदाबाजार-भाटापारामान. श्री गणवीर धम्मशील जी (IFS)वनमण्डलाधिकारी–बलौदाबाजार*विशेष आकर्षण*यश ग्रुप भिलाई (आर्केस्ट्रा) के कलाकार अनिल वर्मा( राजा बाबू)द्वारा स्व. मोहम्मद रफी के अमर गीतों एवं प्रियंका दत्ता (कलकत्ता ), पुनीत जी, लता जी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा।आप सादर आमंत्रित हैं।*छात्र सम्मान*कक्षा 1-10वीं, 12वीं में 85% अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली बालक–बालिकाओं को सम्मानित किया जाएगा।(28.07.24 तक अपना अंकसूची की प्रति आयोजक के पास जमा करना अनिवार्य है।)चयनित योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गणमान्य नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों को भी सम्मानित किया जाएगा।*इस कार्यक्रम के संरक्षक एवं पदाधिकारी*रामाधार पटेल ब्यूरो चीफ देशबन्धु, नरेन्द्र शर्मा रफ्तार मीडिया अध्यक्ष मोहन दास मानिकपुरी, उपाध्यक्ष मिथलेश वर्मा, सचिव सालिक यदु, उपसचिव विनय गुप्ता, मिडिया प्रभारी फ़नेश वर्मा, सलाहकार श्याम शुक्ला, ओम प्रकाश वर्मा प्रचार प्रसार नरेश गुप्ता, उत्तम मरकाम कार्यकारणी सदस्यगण अखिलेश पदमवार, मुरारी साहू, लियाकत अली, विनोद तिवारी, डाक्टर दुलार पटेल, प्रमोद शुक्ला, कन्हैया यादव, राजेश केडिया, मनोज नायक, जीतेश श्रीवास्तव, दीनू मानिकपुरी, दिनेश वर्मा, नंदकिशोर वर्मा जग्गू नायक एवं समस्त संगीत प्रेमी बलौदाबाजार संपर्क करें:📞 98261 75310, 75031 58888, 9826 825146आयोजक:के.के. वर्मा(संस्थापक अध्यक्ष: रफी नाइट फाउंडेशन मंच बलौदाबाजार)मोबाइल: 98261 75310निवेदन: कृपया अपने पूर्वजों के नाम पर एक पेड अवश्य लगाएं।
