रायपुर पुलिस
दिनांक- 18/07/2025
एक लोहे का धारदार चाकू के साथ आरोपी ताराचंद यादव उर्फ गड्डा को किया गया गिरफ्तार
विवरण :- इस प्रकार है कि आज दिनांक 18/07/2025 को थाना खरोरा क्षेत्रांतर्गत शीतला मंदिर के पास आम जगह पर एक लड़के अपने पास चाकू रखकर लहराते हुये आने-जाने वाले लोंगो को डरा धमका रहा है । मुखबीर के बताये स्थान पर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसे नाम पूछने पर अपना नाम ताराचंद यादव उर्फ गड्डा पिता स्व. अलख राम यादव उम्र 28 वर्ष पता खरोरा वार्ड क्र.08 थाना खरोरा जिला रायपुर का रहने वाला बताया ।आरोपी के कब्जे से एक लोहे धारदार चाकू बरामद कर आरोपी ताराचंद यादव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 468/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी:- ताराचंद पिता स्वर्गीय अलख राम यादव उम्र 28 साल साकिन खरोरा वार्ड क्रमांक 8 थाना खरोरा जिला रायपुर को
जप्ती:- एक लोहे का धारदार चाकू
