खरोरा धरसींवा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर भाजपा प्रतिनिधियों ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल से की सौजन्य भेंट
खरोरा,
धरसींवा:
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल से खरोरा-धरसींवा क्षेत्र के भाजपा प्रतिनिधियों ने सौजन्य भेंट कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व मोदी विचार मंच के प्रदेश महासचिव डॉ. अब्दुल अमीन खान ने किया।
डॉ. खान ने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और किसानों की ओर से क्षेत्रीय समस्याओं को सांसद के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से किसानों से जुड़ी समस्याओं को रेखांकित करते हुए आग्रह किया कि खेती-बाड़ी से जुड़े किसी भी कार्य में किसानों को कोई कठिनाई न हो, इसका समुचित समाधान सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर किसान भाइयों के साथ-साथ महिला संगठन, भाजपा कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी अपनी-अपनी बातें रखीं और सांसद से सहयोग की अपेक्षा जताई। श्री अग्रवाल ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस मुलाकात को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया और आशा जताई कि सांसद महोदय के मार्गदर्शन में क्षेत्र की लंबित समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
