अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा जी, सदस्य रेलवे परामर्शदत्त उपयोगकर्ता सलाहकार समिति रायपुर के द्वारा भिलाई पावर हाउस रेल्वे स्टेशन पर निरीक्षण किया गया!

Spread the love

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री खुलेश वर्मा जी, सदस्य रेलवे परामर्शदत्त उपयोगकर्ता सलाहकार समिति रायपुर के द्वारा भिलाई के नागरिकों की मौखिक शिकायत के आधार पर आज पावर हाउस स्टेशन भिलाई नगर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान वहां के व्यवस्थापक श्री इंद्र भोई (CS) मौजूद रहे। स्टेशन में अव्यवस्था पाई गई। स्टेशन के मुख्य द्वार के आस पास शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं थी ना ही बाथरूम (महिला एवं पुरुष यूरिनल) में पानी की व्यवस्था बिल्कुल नहीं थी, साथ ही एक नंबर प्लेटफार्म पर पंखे भी पर्याप्त नहीं थे ।
प्रमुख बिंदु पर हमने देखा कि जो सेक्टर 1 मार्ग की ओर पार्किंग में पर्ची काटा जा रहा है उसमें सीरियल नंबर बिल्कुल नहीं थे और वहां पर दो प्रकार की पर्ची काटी जा रही है एक रेलवे के द्वारा ऑथराइज्ड और एक अलग से पर्ची काटी जा रही है जो की लीगल नहीं है। ना ही बुक नंबर ना ही सीरियल नंबर पाया गया। जो पर्ची काटा जा रहा है बहुत ही डिफरेंस है राशि में इतनी धनराशि जो डिफरेंस अमाउंट है वह अधिकारियों की मिलीभगत से निजी उपयोग एवं दुरुपयोग किया जा रहा है। जिसकी जिम्मेदार कोई नहीं ले नहीं रहा। फोन के माध्यम से श्री जे पी सिंह (CCS), श्री अरुण चौधरी (IOW), श्री नायक जी (IOW) से संपर्क करने पर टाल मटोल करते रहे। इससे रेलवे का बहुत बड़ा नुकसान अधिकारियों द्वारा किया जा रहा।
इस दौरान संगठन के प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री शैलेष चौधरी, दुर्ग जिलाध्यक्ष श्री एम आर पाटिल जी, राजनांदगांव जिलाध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा मौजूद रहे।

Leave a Comment