अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष ने रायपुर जिला के पदाधिकारी को दी कार्ड और नई जिम्मेदारी !

Spread the love

*अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष ने रायपुर जिला पदाधिकारी को दी नई जिम्मेदारी*रायपुर: अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन (All India Consumer protection Organization) का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। यह संगठन उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों की जानकारी देने, ठगी व धोखाधड़ी से बचाने और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों तक उनकी शिकायत पहुँचाने का कार्य करता है।🔹 संगठन के प्रमुख कार्य:1. उपभोक्ता जागरूकता अभियान चलानाग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपभोक्ता अधिकारों की जानकारी देना।2. शिकायत समाधान सहायताठगी, महंगे दाम, घटिया माल या सेवा आदि की शिकायतें संबंधित विभागों तक पहुँचाना।3. जनहित याचिका और कानूनी सलाहउपभोक्ताओं को लीगल सहायता देना और जरूरत पड़ने पर केस फाइल कराना।4. कार्यशाला, शिविर, प्रशिक्षणस्कूल, कॉलेज और बाजारों में उपभोक्ता अधिकार जागरूकता शिविर आयोजित करना।5. सरकारी योजनाओं की जानकारी देनाउपभोक्ताओं को केंद्र/राज्य की योजनाओं की जानकारी और उसका लाभ दिलाना।🔹 नए पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारियाँ (संभावित पद): अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के रायपुर जिला अध्यक्ष ने रायपुर जिला के पदाधिकारी को दी नई जिम्मेदारी जो नाम निम्न है, केयूर भूषण यादव कोषाध्यक्ष, प्रकाश धीवर महासचिव, टोमन दास बंजारे उपाध्यक्ष ,पोषण बांधे सचिव, इंद्र कुमार वर्मा उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार साहू उपाध्यक्ष, सविता मौर्य अध्यक्ष, मैरी फ्रांसिस कोषाध्यक्ष, मंजू जायसवाल महासचिव, मंजू वर्मा उपाध्यक्ष, प्रदीप साहू समन्वयक, प्रीत लाल कुर्रे सहसचिव, हेमचंद वर्मा सहसचिव, रोहित वर्मा सहसचिव,भूपेंद्र वर्मा संगठन सचिव, रविंद्र देवांगन सहसचिव, राकेश कुमार पैकरा समन्वयक ,गजेंद्र पटले संगठन सचिव ,ओंकार वर्मासदस्य, घनश्याम वर्मा सदस्य एवं आदि लोग मौजूद रहे!

Leave a Comment