बलौदा बाजार: बात करते खबर से सबक न्यूज़ चैनल के प्रबंध संपादक मिथलेश वर्मा के सुपुत्र नवीन वर्मा और दामाद देवलाल वर्मा का जन्मदिन बहुत धूम धाम मनाया गया और नवीन वर्मा जी और देव लाल वर्मा जी ने सभी बड़े बुजुर्ग से और माता पिता से आशीर्वाद लिया नवीन वर्मा के माता पिता इस पल भावुक हो गया।
देव लाल वर्मा को पूरे परिवार एवं ग्राम वासी बहुत बहुत बधाई दिए और आशीर्वाद

