पुर्व अपराध के मामलो मे 09 स्थाई वांरट का अर्न्तराजीय आरोपी गुरूदेव सिंग गिरफ्तार
- आरोपी गुरूदेव सिंग पुर्व मे वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर मे करता था निवास ।
- आरोपी ग्राम तारीवाल जिला अमृतसर पंजाब का मुल निवासी है ।
03.आरोपी के विरूध थाना आमानाका ,थाना सरस्वती नगर , थाना कबीर नगर , एंव थाना सिविल लाईन मे अपराध पंजीबद् है।
04.जिला रायपुर छ0ग0 से अलग अलग थाना से आरोपी के खिलाफ अलग अलग अपराधो मे कुल 09 स्थाई वांरट जारी है - थाना आमानाका रायपुर से अपराध क्रमाक 01. 82/2014 धारा 392 भादवि ,02.अपराध क्रमाक 83/2014 धारा 392 भादवि ,03अपराध क्रमाक .86/2014 धारा 392 भादवि ,04.अपराध क्रमाक 13/2016 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे न्यायालय द्वारा जारी 04 स्थाई वांरट
06.थाना सिविल लाईन रायपुर से 01.अपराध क्रमाक 274/2011 धारा 380,34 भादवि 02. अपराध क्रमाक 708/2016 धारा 299 जा0फौ0 मे न्यायालय द्वारा जारी 02 स्थाई वांरट - थाना सरस्वती नगर रायपुर से अपराध क्र. 341/12 धारा 294,506,323,34 भादवि मे न्यायालय द्वारा जारी 01 स्थाई वांरट
- थाना कबीर नगर रायपुर से अपराध क्रमाक 47/2015 धारा 294,506,323,34 भादवि ,अपराध क्रमाक 113/2015 धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे न्यायालय द्वारा जारी किये गये 02 स्थाई वांरट
- आरोपी के विरूध वर्तमान मे पंजाब पुलिस द्वारा 10 किलो हेराईन जप्त कर कार्यवाही की गई है
विवरण – पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर श्री अमरेश मिश्रा तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार रायपुर पुलिस द्वारा पुर्व मे हुये अपराध मे फरार आरोपी एंव उनके विरूद्ध जारी किये स्थाई वांरट की पतासाजी करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है,जिस पर वांरट सम्बधीत जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश प्राप्त हुये इसी तारतम्य मे थाना आमानाका को जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना आमानाका मे पुर्व अपराध मे न्यायालय द्वारा जारी किये 04 स्थाई वारंटी गुरूदेव सिंग पिता जनरैल सिंह उम्र 22 साल निवासी ढांचा भवन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर स्थाई पता ग्राम तारीव जिला अमृतसर पंजाब की गिरफतारी इसी वर्ष 2025 मे पंजाब पुलिस द्वारा मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा मात्रा कुल 10 किलो मे गिरफतार किया गया है जो वर्तमान मे पंजाब जेल मे निरूध है आरोपी के सबंध मे जानकारी एकत्रित कर वरिष्ट अधिकारियो के मार्गदर्शन एंव दिशानिर्दशन अनुसार आरोपी के विरूद् रायपुर के अन्य थाना कबीर नगर ,थाना सरस्वती नगर ,थाना सिविल लाईन से वांरट की जानकारी एकत्रित कर टीम गठित कर आरोपी गुरूदेव सिंग का प्रोटेक्शन वांरट जारी पंजाब से रायपुर लाया गया है । एंव पुर्व से लंबित 09 स्थाई वांरट की तामिली की गई है ।
नाम आरोपी :- - गुरूदेव सिंग पिता जनरैल सिंह उम्र 22 साल निवासी ढांचा भवन के पास वीर सावरकर नगर हीरापुर रायपुर स्थाई पता ग्राम तारीवाल जिला अमृतसर पंजाब
