अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन छत्तीसगढ़ के राष्टीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत ने योग किया !
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्टीय महासचिव के साथ प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा शैलेश चौधरी दुर्गेश वर्मा और जिम के तमाम लोगों ने आज 21 जून को योग कर सभी को संदेश दिया कि आप योग करे स्वास्थ रहे, श्री चितरंजन पर्वत का कहना है जैसे हम अपने संगठन में उपभोक्ता को खान पान को लेकर सख्त रहते है लोगो को जगाने के लिए प्रयास करते है,ठीक उसी तरह पूरे शरीर के लिए योग जरूरी कहा, पूरे भारत वासी को अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग करे और स्वस्थ रहने के लिए कहा!
