आदर्श विद्यालय टोहड़ा में समर कैंप का आयोजन
खरोरा —
अंचल में आदर्श विद्यालय के रूप में स्थापित शासकीय विद्यालय तोहड़ा में नोडल प्राचार्य आर एक्का के मार्गदर्शन में स्वैच्छिक रूप से छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर कैंप का आयोजन विद्यालय प्रांगण में 1 मई आयोजित किया जा रहा है जिसमे शिक्षको द्वारा बच्चों को विभन्न प्रकार के मास्टर ट्रेनर डोमार वर्मा द्वारा मनोरंजक खेल दिनेश कुमार आडिल द्वारा ज्ञानवर्धक जानकारी नोतन साहू द्वारा योग शिक्षा अजीत वर्मा द्वारा खेल मंजू पैकरा और विद्या वर्मा द्वारा डांस कमला वर्मा द्वारा जुंबा डांस माहेश्वरी वर्मा द्वारा मेंहदी, प्रतिभा अचारी, उषा एक्का द्वारा गायन और वादन विक्रांत पैकरा द्वारा ड्राइंग और पेंटिंग हीरालाल सिन्हा द्वारा कबाड़ से जुगाड़ कमल साहू द्वारा व्यायाम रविन्द्र टोप्पो द्वारा क्ले आर्ट आदि की शिक्षा दिया जा रहा है इस समर कैंप में टोहड़ा,छपोरा,सरारी,चंगोरी,पाहरी,मानपुर, परसदा, तुलसी, अल्दा आदि गांवों से बच्चे सम्मिलित होकर लाभ उठाए है।
श्री रोहित वर्मा जी की खबर
