भारी गर्मी में कृष्णकांत चौहान ने राहगीर को छाछ लस्सी बांटे बात करते है रायपुर के राजधानी के मोवा में एक 79 साल के बुजुर्ग कृष्णकांत चौहान और लोकेश राठौर ने राहगीरों को छाछ लस्सी बांटते दिखा | कृष्णकांत जी और लोकेश राठौर जी से पूछा गया खबर से सबक न्यूज़ के प्रधान संपादक दुर्गेश वर्मा ने तो उस बुजुर्ग का जवाब दिल छू लिया ,कहा कि इस दुनिया में हम किसी के सुख दुख में काम आए इससे बड़ी बात हो ही नहीं सकता, मानव जीवन में सब खुश रहे और स्वस्थ रहे, यही विचार रखता हु और सभी मनुष्य यही विचार रखें तो मुझे खुशी होगा| और हर मौसम में जैसे गर्मी हो या ठंडी मुझे लोगो के सेवा करना,दान करना , शकुन मिलता है कहा |
