विशेष अभियान चलाकर आपराधिक तत्वों एवं चाकूबाजों पर लगातार जारी है रायपुर पुलिस की वैधानिक कार्यवाही !

Spread the love

रायपुर पुलिस

दिनांक 12.05.2025

विशेष अभियान चलाकर आपराधिक तत्वों एवं चाकूबाजों पर लगातार जारी है रायपुर पुलिस की वैधानिक कार्यवाही

अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर महोदय श्री अमरेश मिश्रा एवं उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशानुसार समस्त राजपत्रित अधिकारियों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों के नेतृत्व में सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था में कसावट लाने के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियों को अपने - अपने थाना क्षेत्रों में गुण्डा बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों की चेकिंग/तस्दीक कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है। 

*जिसके तारतम्य में रायपुर पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर दिनांक 07.05.2025 से 12.05.2025 तक अलग-अलग थाना क्षेत्रों में धारदार हथियार लेकर आने-जाने वाले लोगो को भयभीत करने वाले कुल 09 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमें थाना खमतराई में 02, सिविल लाईन में 04, तिल्दा नेवरा में 02, तेलीबांधा में 01 एवं उरला में 01 अपराध पंजीबद्ध है।*

अड्डेबाजो/गुण्डा एवं निगरानी बदमाश एवं चाकूबाजों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की वैधानिक कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये की प्रत्येक सप्ताह सभी गुण्डा एवं निगरानी बदमाश को लगातार चेंकिग की जावे ताकि गुण्डागर्दी एवं अपराधिक प्रकरणों में कमी लाई जा सकें।

Leave a Comment