“बालिका शसक्तीकरण हेतु कराटे कार्यालय का रायपुर में उद्घाटन किया गया”
रायपुर-कराते वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिहान राजीव मुंडेलवाल, मार्गदर्शक शिहान वरुण पाण्डेय, प्रदेश सचिव सेंसेई साक्षी पाण्डेय के दिशा निर्देश पर नवीन प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन आज 14 अप्रैल 2025 को कचना हाउसिंग बोर्ड ,ब्लॉक न. 23 हाउस न. 06 में किया गया है । उदघाटन समारोह में प्रमुख रूप से कराते वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सेंसेई पंकज दास के मुख्यातिथ्य में तथा थान सिंग मांदे ( वरिष्ठ समाज सेवी,ओपन स्कूल समन्वयक, अभनपुर) लिकेश्वरी साहू ( डिजिटल सेवा संचालक),हेमलता बघेल ( पशु सखी समन्वयक),दिनेश्वरी साहू ( स्वयं सहायता समूह/समाज सेवी),पुनेश्वरी मानिकपुरी ( मितानिन/ स्वयं सहायता समूह),कमलेश राजपूत ( अग्रणी समाज सेवी/ चिकित्सा सेवा समन्वयक),वेणु मंजूरी ( मास्टर ट्रेनर ऑफ मार्शल आर्टस/ हेल्थ फिटनेस कोच ),भावना साहू ( सामाजिक कार्यकर्ता),सोनी सिंग ( सामाजिक कार्यकर्ता),चंद्रकिरण वैष्णव ( समाज सेविका/ सौंदर्य कला विशेषज्ञ ),पूजा वर्मा ( वरिष्ठ समाज सेविका/ तकनीकी कला विशेषज्ञ),सरिता यादव ( समाज कल्याण कार्यकर्ता / नारी कल्याण समन्वयक), ज्योति शर्मा ( वरिष्ठ समाज सेविका/ एड्स मुक्त नारी समाज संयोजक),सुनंदा रघु ( नारी प्रताड़ना आयोग अधीक्षक / समाज सुधारक) ,शिखा वर्मा ( मास्टर ट्रेनर),दशमेश साहू,मूक बधिर श्रवण बधिर बालिका आश्रम पुस्तकालय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । कार्यालय का मुख्य उद्देश्य गरीब,शहरी, ग्रामीण, बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिए प्रेरित कर प्रशिक्षित करना एवं उन्हें आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए नारी उत्थान, पर्यावरण जागरूकता, स्वरोजगार की दिशा में प्रशिक्षित कर सम्मानित करने के उद्देश्य से किया गया है ।
