रायपुर पुलिस
दिनांक 10.04.25
सट्टा संचालित करते 02 सटोरिये गिरफ्तार
दिनांक 08.04.2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत सुभाष नगर स्थित देवारपारा में रेड कार्यवाही व घेराबंदी कर अंको में दांव लगाकर पर्ची के माध्यम से सट्टा संचालित करते विधि के साथ संघर्षरत एक बालक सहित कुल 02 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 1200/- रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर सटोरियों के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में अपराध क्रमांक 200/25 धारा 112, 3(5) बी.एन.एस. एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार
01. बलदेव बार्सगडे पिता सेवकराम बार्सगडे उम्र 30 वर्ष निवासी सुभाषनगर देवार पारा तेलीबांधा जिला रायपुर।
02. विधि के साथ संघर्षरत एक बालक।
