अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों एवं लोगों का भरोसा :

Spread the love

अस्पताल में बढ़ रहा मरीजों एवं लोगों का भरोसा :

दिनांक 15/03/2025 को तीसरी संतान के रूप मे सुन्दर सी परी बिटिया हुआ । मेरे वार्ड मे स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में हमेशा अच्छा सुरक्षित समान्य प्रसव के लिए आगे रहा है उस बात पर मै जब अपनी पत्नी को प्रसव के दौरान जांच के लिए लगातार गया तो विश्वास बेहतर हो गया जिसके कारण स्थानीय पार्षद होने नाते लोगो मे सरकारी अस्पताल य स्वस्थ्य केन्द्र को लेकर डर व गलत धारणा बन चुका था उसे दूर लोगो स्वस्थ्य केन्द्र के विश्वास और अधिक मजबूत हो जिसके मै अपनी पत्नी की डिलीवरी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उरला में कराया, जिनका ANC जॉच एवं इलाज विगत 09 महीने से चल रहा था | उन्हें सीकलिंग ट्रेट एवं 9 वर्ष पश्चात हाई रिस्क प्रेग्नेंसी कंसीव हुआ था | ANC जाँच तथा सम्पूर्ण सुविधा स्वास्थ केंद्र में ही चल रहा था, पर सोनो ग्राफी मशीन नही होने कारण सोनोग्रफी बाहर से करना पड़ा जहा पर जांच प्रपत्र मे बच्चे को नाल मे फंसा बताया समान्य प्रसव मुश्किल हो सकता है बताया गया था फिर समय आने पर जांच करने पर पता लगा कि सामान्य डिलीवरी हो सकती है जिसका शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उरला की डाक्टर , नर्स व अन्य सदस्यागणो ने आपने परिवार जैसा हौसला दे सफलता पूर्वक समान्य प्रसव 15th मार्च-2025 को कराया गया। प्रसव उपरांत माँ एवं बच्चा दोनों स्वस्थ हैं तथा समान्य छूट्टी किया गया। इसके लिए मेरे द्वारा पूरे टीम को धन्यवाद देते हुए सभी नगरवासीओ से अपील किया कि वह सभी अपने पूरे परिवार का ईलाज सरकारी अस्पताल पर कराए बहुत अच्छा स्वास्थ्य सुविधा मिलता है उरला स्वस्थ केंद्र के पूरे टीम की सराहना की | पार्षद होने के नाते मै स्वयं प्रयासरत हूँ माननीय स्वास्थ्य मंत्री जी से मांग कर रहे है कि हमारे वार्ड की इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोनोग्राफी की व्यवस्था शीघ्र हो ताकि माताओ बहनो को सोनोग्राफी के लिए बाहर जाने की समस्या का समाधान हो सके ।

Leave a Comment