अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन द्वारा रायपुर रेलवे स्टेशन में स्वच्छता कार्यक्रम
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती 2 अक्टूबर को अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा सदस्य रेल्वे सलाहकार समिति रायपुर मंडल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रायपुर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री हरिशंकर शुक्ला जी एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री चितरंजन कुमार पर्वत जी के निर्देशन में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से मुख्य स्टेशन प्रबंधक श्री आर पी मंडल जी, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, रायपुर मौजूद रहे। स्वच्छता कार्यक्रम के तहत रायपुर रेलवे स्टेशन के परिसर बस स्टॉप के पास झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया, तत्पश्चात रायपुर रेलवे स्टेशन परिसर एवं प्लेटफॉर्म में स्वच्छता रैली निकाल कर स्लोगन नारा लगाया गया। स्वच्छता को अपनाना है, गंदगी दूर भागना है। प्लास्टिक मुक्त भारत, स्वच्छ भारत सुंदर भारत के नारे के साथ भ्रमण किए।
छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिले से आए हुए पदाधिकारियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाने संकल्प लिया। संगठन द्वारा सभी सदस्यों, रेलवे स्टाफ को प्रमाण पत्र का वितरण कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी, प्रदेश महामंत्री लोकेश वर्मा, प्रदेश सचिव राजेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष रायपुर दुर्गेश वर्मा, जिला महासचिव श्रीमती मंजू जायसवाल, टोमन दास बंजारेबलोदा बाजार जिला अध्यक्ष मिथिलेश वर्मा, मोहित मरकाम जी बलोदा बाजार, खैरागढ़ जिला अध्यक्ष संजय वर्मा, मनोज जंघेल जिला सचिव खैरागढ़, रायपुर शेखर वर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, कल्पना पटेल रायपुर, ऋषभ बघेल कवर्धा, कुणाल पांडे, खरोरा से रोहित साहू, घनश्याम वर्मा ,रविंद्र देवांगन आदि सदस्य उपस्थित रहे।